छूट गयी प्रेमिका के जीवन की डोर -क्रूर प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को केरोसिन उड़ेल कर जिंदा जलाने का किया था प्रयास-इलाज के दौरान प्रेमिका ने एमजीएम कालेज में ली अंतिम सांस प्रतिनिधि, किशनगंजसिरफिरे आशिक के जुल्मोसितम का शिकार बनी 14 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका आखिरकार मंगलवार देर रात्रि जिंदगी की जंग हार ही गयी. स्थानीय एमजीएम कॉलेज के बर्न वार्ड में तड़प-तड़प कर पीड़िता की मौत के आगोश में समा जाने के साथ ही उसके परिजनों का सब्र का बांध टूट गया. जंगल की आग की तरह फैली खबर के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ एमजीएम कॉलेज में उमड़ पड़ी. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही उसने मृतका चांदनी बेगम के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सदर अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किये जाने के उपरांत शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. मृतका चांदनी के शव को लेकर परिजन ज्यों ही बेलवा ग्राम पहुंचे पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के परिजनों की रह-रह कर निकलने वाली चीख इलाके के वातावरण को और अधिक गमगीन बना रहे थे. हालांकि बुधवार को मृतका चांदनी बेगम को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. परंतु घटना के 72 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी अब तक मामले के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस के नाकाम रहने के कारण स्थानीय लोगों के बीच रोष भी देखा गया. यहां बताते चलें कि गत सोमवार रात्रि शहर से सटे बेलवा ग्राम में प्रेमी पर उसकी प्रेमिका द्वारा जल्द शादी कर लेने का दबाव बनाये जाने पर प्रेमी ने उसे ऐसी सजा दी जिससे इनसानियत की रूह भी कांप उठे. प्रेमी ने उसके घर में घुस कर न केवल अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई कर दी बल्कि केरोसिन उढ़ेल कर उसे आग के हवाले कर दिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवा ग्राम में घटित घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है. पुलिस को दिये अपने बयान में चांदनी ने शोएब के पिता बदरूद्दीन के साथ साथ हबीबुर्रहमान पिता अजीजुद्दीन, फिरोज आलम पिता हबीबुर्रहमान, मुमताज आलम पिता बदरूद्दीन दिलाकस आलम पिता अफाक आलम को सह अभियुक्त बनाया है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार ने बताया कि पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर टाउन थाना में कांड संख्या 466/15 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि भादवि की धारा 341, 323, 324, 325, 326, 307, 34 के तहत आरोपियों की तलाश की जा रही है. क्या कहते हैं एसपी इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी राजीव रंजन ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश बनाये हुए है. उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों को हर हाल में न्याय दिया जायेगा व आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
BREAKING NEWS
छूट गयी प्रेमिका के जीवन की डोर
छूट गयी प्रेमिका के जीवन की डोर -क्रूर प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को केरोसिन उड़ेल कर जिंदा जलाने का किया था प्रयास-इलाज के दौरान प्रेमिका ने एमजीएम कालेज में ली अंतिम सांस प्रतिनिधि, किशनगंजसिरफिरे आशिक के जुल्मोसितम का शिकार बनी 14 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका आखिरकार मंगलवार देर रात्रि जिंदगी की जंग हार ही गयी. स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement