अगलगी में हजारों की संपत्ति जली पतरघट. ओपी क्षेत्र के पस्तपार पंचायत अंतर्गत लहौना बस्ती में सोमवार की रात मोहम्मद हारूण के पुआल के ढ़ेरी में आपसी दुश्मनी के कारण अज्ञात अपराधियों द्वारा आग लगा दिया गया. जिसमें पुआल सहित दर्जन भर पेड़ भी झुलस गया. पीड़ित मो हारुण ने पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में लिखा है कि चार एकड़ धान का पुआल एवं फलदार वृक्ष आम, शीशम एवं जलेबी का दर्जनों पेड़ झुलस गया. इस कारण लगभग एक लाख की क्षति हुई है. इस बाबत शिविर प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने आवेदन की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की सघन रूप से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ———-विश्व नि:शक्त दिवस आजसहरसा सदर. कभी नि:शक्त कहलाना अभिशाप समझा जाता था लेकिन हौसले और जुनून ने नि:शक्तों के अभिशाप को वरदान समझ समाज में कई मिसाल कायम की है. आज विश्व नि:शक्त दिवस को लेकर पूरे देश के नि:शक्त अपने अभिशाप को पीछे छोड़ अपनी इच्छा शक्ति की बदौलत अपनी कामयाबी को देश और दुनिया को बताने का काम करेंगे. विश्व नि:शक्त दिवस को लेकर आज जिला मुख्यालय में भी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. बिहार शिक्षा परियोजना व सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा स्थानीय अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय से नि:शक्तों का रैली निकाली जायेगी. स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान पर रैली के समापन के बाद नि:शक्तों के बीच विभिन्न तरह की खेल प्रतिस्पर्द्धा प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ दिनेश चंद्र देव ने बताया कि खेल समारोह का उद्घाटन कर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल नि:शक्तों का हौसला आफजाई करेंगे. वहीं सरकारी स्तर पर भी समाज कल्याण विभाग व स्वयंसेवी संस्था कोसी क्षेत्रीय विधवा वृद्ध कल्याण समिति द्वारा नि:शक्तों का रैली व उनके बीच कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. ——————-आठ दिवसीय टी-20 टूनामेंट आज सेसहरसा सिटी. बिहार सरकार के पुर्व वित मंत्री स्व शंकर प्रसाद टेकरीवाल की स्मृति में आठ दिवसीय द्वितीय टी-20 अंतरजिला क्रिकेट टुर्नामेंट गुरूवार से शुरू होगी. टुर्नामेंट का उद्घाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह करेंगे. यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव बादल बनर्जी ने दी. ————-अपहृता ने किया सरेंडर सहरसा सिटी. नवहट्टा थाना में दर्ज एक अपहरण मामले के अपहृता पहाड़पुर निवासी एक युवती ने सदर थाना में मंगलवार को सरेंडर कर दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि नवहट्टा थानाध्यक्ष को सुचित कर दिया गया है. नवहट्टा थानाध्यक्ष वकील यादव ने बताया कि सुचना मिली है. आगे की कार्रवाइ की जा रही है. —————आरोपी गिरफ्तार सहरसा सिटी. एससी एसटी थाना में दर्ज एक मामले के आरोपी भेड़धरी निवासी कुनकुन शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धर्मवीर साथी ने बताया कि आरोपी को जमानत पर थाना से छोड़ दिया गया है. —————–व्यय कोषांग में अभ्यर्थियों को चार को देना होगा हिसाब सहरसा सदर. संपन्न विधानसभा चुनाव में चारों विधानसभा क्षेत्र के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चार दिसंबर को व्यय पंजी के साथ कोषांग में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने पत्र द्वारा आदेश जारी कर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को स्वयं या चुनाव अभिकर्ता के माध्यम से व्यय पंजी के अनुश्रवण के लिए निश्चित रूप से कोषांग में उपस्थित होने को कहा है ताकि चुनाव में उनके द्वारा खर्च की गयी राशि का लेखा-जोखा आयोग को समय पर समर्पित किया जा सके. —————-प्रियव्रत उच्च माध्यमिक विद्यालय मनायेगा शताब्दी समारोह सहरसा सदर. जिले के सत्तर कटैया प्रखंड अंतर्गत प्रियव्रत उच्च विद्यालय पंचगछिया के सौ वर्ष पूरे होने पर विद्यालय परिवार व ग्रामीणों द्वारा विद्यालय का शताब्दी समारोह मनाया जायेगा. आयोजन को लेकर सोमवार को विद्यालय परिसर में पंचगछिया ग्राम वासियों की एक बैठक आयोजित की गयी. आयोजन की सफलता को लेकर एक समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से आयोजन के लिए 11 सदस्यीय संरक्षक मंडल का चयन किया गया. अध्यक्ष के लिए चंद्रशेखर ठाकुर, सचिव के लिए प्रीतेश कुमार सिंह सोनू एवं कोषाध्यक्ष के रूप में विवेकानंद सिंह, सह कोषाध्यक्ष पद पर भीम नारायण महतो का चयन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक के रूप में पुरीख के मुखिया जयशंकर सिंह का चयन किया गया. साथ ही कार्यक्रम विविधता व प्रचार प्रसार के लिए मीडिया प्रभारी के रूप में मो लुकमान व मनोज दत्ता का चयन किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि शताब्दी समारोह को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर शुक्रवार को क्षेत्र में जागरूकता सह सफाई अभियान चलाकर लोगों को शिक्षा व साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जायेगा. साथ ही समारोह के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ कुमार शोभा सिंह व संचालन प्रांजल सुमन के द्वारा किया गया. बैठक में प्रभाकांत झा, जितेन्द्र सिंह, सहायक शिक्षक विवेकानंद सिंह, अनिल कुमार सिंह, शंकर झा, सुरेश पासी, रामनरेश पासवान, अवधेश सिंह, सोहन सिंह, अशोक महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. —————-जमीन विवाद में न्याय की गुहार बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर अंतर्गत बैजनाथपुर हाट निवासी देवजी साह ने पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर पुलिस शिविर में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मेरे परचा द्वारा प्राप्त जमीन जिसका खाता संख्या 227 खेसरा नंबर 1178 रकबा नौ डिसमिल जो मेरे भाई रामकिशुन साह एवं देवजी साह के नाम से है. इसी जमीन को लेकर तपन साह, किरण देवी, संजय साह, दीपक साह एवं विश्वनाथ साह ने जोर जबरदस्ती से ईंट का दीवार, शौचालय निर्माण कर रहा है. मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट, जान से मारने की धमकी, दिया करता है. खुलेआम ग्रामीणों के सामने धमकी दिया करता है कि कुदाल से काट देंगे. मालूम हो कि ये सभी दबंग परिवार के बताये जाते हैं. पुलिस शिविर अध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी. —————-वाहन परिचालन को ले बैठक बैजनाथपुर. सोमवार को बैजनाथपुर पुलिस शिविर के समीप डीटीओ ने वाहन चेकिंग व ओवरलोडिंग ट्रक को पकड़कर बिना रसीद का ही जुर्माना लेकर छोड़ दिया करता है. इसी को लेकर बैजनाथपुर चौक पर मंगलवार को वाहन सहित अन्य गाड़ी मालिकों द्वारा एक दिवसीय बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि डीटीओ ऐसी हरकत करेंगे तो हम सभी लोग सहरसा, मधेपुरा, सोनवर्षा, घैलाढ़ मुख्य मार्ग को जामकर आंदोलन करेंगे. वे अपने आप में सुधार लायें. क्योंकि रोड टैक्स दिया जाता है. इसको लेकर मौखिक सूचना बैजनाथपुर पुलिस शिविर को भी दी गयी है. ———————दबंगों ने दो परिवारों को बेदखल किया सोनवर्षा राज. बसनही थाना क्षेत्र के महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत के बेलहट गांव में वर्षों पूर्व केवाला लिए बासडीह पर बसे दो परिवार को गांव के दबंगों द्वारा जबरदस्ती बेदखल करने के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार के मुखिया विनोद सहनी व बेचन मंडल ने सोनवर्षा के अंचलाधिकारी रामअवतार यादव को आवेदन देकर बेदखल करने की धमकी देने वाले महेंद्र सहनी पर उचित कार्रवाई की मांग की है. आवेदन के अनुसार कई वर्ष पूर्व खाता 334 खेसरा 1021, 1022, 1005, 1539 साढ़े चार कट्ठा जमीन वासदेव मंडल से केवाला प्राप्त किया था. जिस पर बकायदा दोनों परिवार घर बनाकर रह रहे हैं. हाल के वर्षों में बेलहट गांव निवासी महेन्द्र सहनी बराबर यह धमकी देता है कि जमीन खाली करो नहीं तो तोड़ कर हटा देंगे. महेन्द्र सहनी यह दावा करता है कि यह जमीन उसके पिता सोमन सहनी के नाम हाल सर्वे हो गया है. ——————-मुख्यमंत्री को पत्र भेज लगायी न्याय की गुहार सहरसा शहर. केवाला से प्राप्त जमीन को जबरन कब्जा कर लिये जाने को लेकर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के काठो गांव निवासी नरेश यादव ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. साथ ही एक महीना के अंदर यदि मकान खाली नहीं करायी गयी तो हम सपरिवार समाहरणालय के समक्ष आत्महत्या करने को विवश हो जायेंगे. मुख्यमंत्री को दिये आवेदन में कांठो निवासी नरेश यादव ने कहा है कि मौजा काठो खाता 270 खेसरा 907 रकबा छह कट्ठा, खेसरा 893 रकबा आठ कट्ठा 13 धूर खाता 60 खेसरा 877 रकबा एक कट्ठा ये सब जमीन मेरे पिता तथा चाचा देवसी यादव को केवाला से प्राप्त है. उक्त जमीन को रोशन सिंह, कुदुस मियां, रजीना खातून, रामोतार यादव, पन्नेलाल यादव, परमेश्वरी यादव एवं सीताराम यादव मिलकर एक षड्यंत्र के तहत हमारे जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस जमीन पर कब्जा के संबंध में बलवाहाट ओपी प्रभारी को आवेदन दिया. लेकिन कब्जा करने वाले के पहुंच को देखते हुए पुलिस को कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री को दिये आवेदन में कहा है कि यदि मेरी जमीन मुझे नहीं मिली तो सपरिवार समाहरणालय में आत्महत्या कर लूंगा. —————————-भाजपा नेता को मातृशोक सहरसा सिटी. कायस्थ टोला निवासी सह बिहार प्रदेश जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी स्व श्रीकांत मिश्रा की धर्मपत्नी सह अधिवक्ता भाजपा नेता वीरेन्द्र मिश्र की माता सौ वर्षीया स्वतंत्रता सेनानी ललिता देवी का निधन बुधवार को हो गया. निधन की खबर मिलते ही भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह, पूर्व विधायक संजीव झा, पंकज ठाकुर, विजय वसंत, प्रो गौतम कुमार, सुधीर राजहंस, बालेश्वर भगत सहित अन्य उनके आवास पहुंच मातमपूर्सी कर परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया. ——————————-प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण नवहट्टा. डीआरडीए निदेशक रामसूचित शर्मा ने प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण कर विकास कार्य में तेजी जाने का निर्देश बीडीओ चंद्रमोहन पासवान को दिया. निदेशक श्री शर्मा ने पंचायत समिति के तहत योजनाओं का समीक्षा, वृद्धापेंशन, इंदिरा आवास की प्रगति की समीक्षा की. इस मौके पर पंचायत सचिव दिनेश यादव, गंगा चौधरी, विलास यादव, रामभजन पासवान सहित इंदिरा आवास सहायक आशिष कुमार सहित अन्य मौजूद थे. —————-चेहल्लुम पर कव्वाली का आयोजननवहट्टात्र. स्थानीय बड़ा इमामबाड़ा में चेहल्लुम के अवसर पर दो दिवसीय कव्वाली का आयोजन किया जायेगा. चेहल्लुम कमेटी के अध्यक्ष मो सफैजुल आलम ने बताया कि पांच दिसंबर एवं छह दिसंबर को दो दिवसीय कव्वाली का आयोजन किया जायेगा. —————-गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा नवहट्टा. स्थानीय थाना पुलिस ने नवहट्टा निवासी मो अजिमूल व मो अवसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष वकील यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति कांड संख्या-79 वर्ष 2015 का नामजद अभियुक्त है.
BREAKING NEWS
अगलगी में हजारों की संपत्ति जली
अगलगी में हजारों की संपत्ति जली पतरघट. ओपी क्षेत्र के पस्तपार पंचायत अंतर्गत लहौना बस्ती में सोमवार की रात मोहम्मद हारूण के पुआल के ढ़ेरी में आपसी दुश्मनी के कारण अज्ञात अपराधियों द्वारा आग लगा दिया गया. जिसमें पुआल सहित दर्जन भर पेड़ भी झुलस गया. पीड़ित मो हारुण ने पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement