कार्यालय को स्थानांतरित करने पर करेंगे प्रदर्शन भभुआ(नगर). बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला इकाई की बैठक बुधवार को कार्यालय परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता रामइकबाल सिंह व देखरेख रामानंद राम ने की. बैठक में गृहरक्षक कमाल व रामानंद राम को हटाने से कार्यालय के काम में बाधा उत्पन्न होने की समस्या पर चर्चा की गयी. कर्मियों को हटाने से गृहरक्षकों का भत्ता भुगतान राशि होने के बावजूद नहीं हो पा रहा है. इससे गृह रक्षकों मे आक्रोश है. इसके निदान के लिए जिला समादेष्टा लेखा व स्थापना कार्यालय को रोहतास डेहरी ले जाने का निर्देश दिया है. गृह रक्षकों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कैमूर कार्यालय को डेहरी ले जाने का प्रयास किया गया, तो संघ घरना प्रदर्शन व घेराव भी करेगा. इस दौरान वशिष्ठ पाल, हरि नारायण उपाध्याय, भगवान सिंह व गोरखनाथ राम आदि मौजूद थे.बसपा ने दोषियों के ऊपर की कार्रवाई की मांग भभुआ(नगर). बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जिला इकाई के तत्वावधान में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि चांद थाना के ढेड़ुआ में पुलिस व ग्रामीणों के बीच जो घटना हुई पार्टी उसकी निंदा करती है. घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए निर्दोष लोगों पर कार्रवाई न करने की बात कही गयी. इस दौरान वीरेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, राम सूरत राम व संतोष पांडे आदि मौजूद थे.
कार्यालय को स्थानांतरित करने पर करेंगे प्रदर्शन
कार्यालय को स्थानांतरित करने पर करेंगे प्रदर्शन भभुआ(नगर). बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला इकाई की बैठक बुधवार को कार्यालय परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता रामइकबाल सिंह व देखरेख रामानंद राम ने की. बैठक में गृहरक्षक कमाल व रामानंद राम को हटाने से कार्यालय के काम में बाधा उत्पन्न होने की समस्या पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement