11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरी व बरामदे में बैठ कर परीक्षा देंगे छात्र!

दरी व बरामदे में बैठ कर परीक्षा देंगे छात्र!दो दिनों तक पार्ट थ्री की परीक्षा में लगेगा परीक्षार्थियों का जमावड़ायदुनंदन कॉलेज में वीक्षण कार्य के लिए प्रारंभिक विद्यालयों के 40 वीक्षक प्रतिनियोजित संवाददाता, दिघवारास्थानीय यदुनंदन कॉलेज परिसर में चल रही स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में गुरुवार को होनेवाले जीइएस के पेपर में परीक्षार्थियों की […]

दरी व बरामदे में बैठ कर परीक्षा देंगे छात्र!दो दिनों तक पार्ट थ्री की परीक्षा में लगेगा परीक्षार्थियों का जमावड़ायदुनंदन कॉलेज में वीक्षण कार्य के लिए प्रारंभिक विद्यालयों के 40 वीक्षक प्रतिनियोजित संवाददाता, दिघवारास्थानीय यदुनंदन कॉलेज परिसर में चल रही स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में गुरुवार को होनेवाले जीइएस के पेपर में परीक्षार्थियों की भारी भीड़ जमा होगी. इसको देखते हुए अंचल के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में पदस्थापित 40 शिक्षकों को वीक्षण कार्य में लगाया गया है. प्रतिनियोजित सभी 40 शिक्षक कॉलेज के कर्मचारियों के साथ गुरुवार व शुक्रवार को वीक्षण कार्य करते नजर आयेंगे. कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज के कर्मचारियों की कमी को देखते हुए बीइओ प्यारे मोहन तिवारी से लिखित आग्रह कर 40 शिक्षकों को प्रतिनियोजित करने की मांग की गयी थी. ऐसे प्रतिनियोजित शिक्षक तीन व चार दिसंबर को ड्यूटी करते नजर आयेंगे. कॉलेज में गुरुवार को संपन्न होनेवाली जीइएस की पहली पारी की परीक्षा में कला संकाय के लगभग 13 सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, इसी विषय की शुक्रवार को संपन्न होनेवाली परीक्षा में विज्ञान व वाणिज्य के लगभग 19 सौ परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. उधर, परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से कॉलेज कैंपस छोटा है, नतीजा दो दिनों की परीक्षा में कई परीक्षार्थी खुले आकाश में, तो कई बरामदे में बैठ कर पार्ट थ्री की अंतिम दिन की परीक्षा देंगे. साथ ही सैकड़ों परीक्षार्थी दरी पर बैठ कर परीक्षा देते भी नजर आयेंगे. क्योंकि बुधवार की शाम कई परीक्षा हॉलों में कर्मियों को दरी बिछाते देखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें