भूमिहीन सवर्णो को भी मिलेगा वासगीत जमीन : मदनकांग्रेस भवन में अभिनंदन समारोह में मंत्री की घोषणाफोटो-1परिचय- कांग्रेस भवन में मंत्री डा. मदन मोहन झा का स्वागत करते कार्यकर्त्ता दरभंगा : भूमिहीन सवर्णों को भी वासगीत जमीन मिलेगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कु मार का भी अपेक्षित सहयोग मिलेगा. बुधवार को बलभद्रपुर स्थित कांग्रेस भवन में अपने अभिनंदन समारोह में कार्यक र्त्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा. मदन मोहन झा ने उक्त बातें कही. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा. झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में भूमि सुधार के प्रति कृतसंकल्पित हैं. जिन भूमिहीनों एवं गरीबों को पूर्व में वासगीत पर्चा मिले हैं, उन्हें हर हाल में जमीन उपलब्ध कराया जायेगा. हर जिले में होगी चकबंदीमंत्री डा. मदन ने कहा कि किसानों के फायदे एवं राज्यहित मेें चकबंदी बिहार के लिए जरुरी है. इसे प्रत्येक जिले मेें लागू किया जायेगा. डा. झा ने कहा कि एक हीकिसान की जमीन छोटे-छोटे प्लाटों में जहां-जहां फैले हैं. इन प्लाटों के एवज में उतने ही रकबे की जमीन एक जगह मुहैया करायी जाती है. तो इससे खेती में क ई तरह की सुविधाएं होगी. इसका व्यापक असर लागत से लेकर उत्पादन पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 1970 में चकबंदी का काम शुरु हुआ था तथा 1992 में बंद हो गया. वर्ष2004 में कोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2006 से पुन: यह कार्य शुुरु हुआ. विभागीय आंकड़ों के अनुसार अबतक 3700 गांवों में चकबंदी का काम पूरा हो गया है. विभाग ने इसका रोड मैप भी तैयार कर लिया है और चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए सरकार ने 14 करोड़ का बजटीय प्रबंध भी किया है.गठित होगी ग्राम सलाहकार समितिमंत्री डा. झा ने कहा कि चकबंदी योजना के कार्यान्वयन के लिए ग्राम सलाहकार समिति बनेगी. समिति की राय के अनुसार चकबंदी योजना के लिए सिद्धांत विवरणी तैयार होगी. यह प्रारुप फार्म 26 में दर्ज होगा. इस विवरणी में स्थानीय समस्या व समाधान दर्ज होंगे. किसी बिंदु पर मतभेद में चकबंदी अधिकारी इस पर निर्णय देंगे. कांगेे्रस के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विनय कुमार झा, पवन चौधरी, अजय जालान, जहांगीर आलम, मिथिलेश पासवान ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
भूमिहीन सवर्णो को भी मिलेगा वासगीत जमीन : मदन
भूमिहीन सवर्णो को भी मिलेगा वासगीत जमीन : मदनकांग्रेस भवन में अभिनंदन समारोह में मंत्री की घोषणाफोटो-1परिचय- कांग्रेस भवन में मंत्री डा. मदन मोहन झा का स्वागत करते कार्यकर्त्ता दरभंगा : भूमिहीन सवर्णों को भी वासगीत जमीन मिलेगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कु मार का भी अपेक्षित सहयोग मिलेगा. बुधवार को बलभद्रपुर स्थित कांग्रेस भवन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement