पेट्रोल पंप पर हंगामाकिसान व तस्कर आपस में भिड़ेहिसंक झड़प में दो किसान घायलमौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर किया नियंत्रण फोटो:6-पंप पर लगी भीड़ प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड के नाथपुर पंचायत स्थित डीएस फ्यूल सेंटर पर बुधवार को किसान व तस्कर के बीच जम कर झड़प हुई. इस झड़प में दो किसान घायल हो गये. मौके पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. आक्रोशित किसानों ने पेट्रोल पंप से लगभग दो दर्जन तस्करों को खदेड़ कर भगा दिया. हंगामे की सूचना पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस व स्थानीय मुखिया जय नारायण राय ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कराते हुए स्थिति को नियंत्रित किया. किसानों ने बताया कि लगभग एक माह से भारत-नेपाल की सीमा के घुरना सहित आसपास के तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर रात के 12 बजे से ही पेट्रोल व डीजल खरीद कर नेपाल भेजा जा रहा है. इससे किसानों को सही समय पर डीजल नहीं मिल पाता है. बुधवार को भी पेट्रोल पंप पर लगभग 80-90 तस्कर डीजल व पेट्रोल भरा रहे थे. इसी बीच स्थानीय नाथपुर वार्ड संख्या 11 के अब्बास सहित आधा दर्जन किसान पंप पर डीजल लेने पहुंचे. लेकिन तस्करों ने किसान को पहले डीजल लेने से मना किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. बात बढ़ती गयी और दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. झड़प के दौरान किसान मो अब्बास व उनके एक सहयोगी घायल हो गये. घायल होने की जानकारी मिलते ही लगभग दो दर्जन स्थानीय किसान भी पेट्रोल पंप पर पहुंच कर तस्करों की भी धुनाई कर दी. इतना ही नहीं आक्रोशित किसानों ने सभी तस्करों को खदेड़ कर भगा दिया. आधा दर्जन तस्कर को भी मामूली चोटें आयी हैं. दोनों पक्षों में काफी आक्रोश को देखते हुए पंप कर्मी ने नरपतगंज थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना के पुअनि उपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पंप पर पहुंचे व स्थानीय मुखिया जय नारायण राय के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. किसानों का आरोप है कि पंप कर्मी की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है. किसानों व स्थानीय ग्रामीण की माने तो तस्करों द्वारा अवैध हथियार के साथ देर रात से ही पंप पर लाइन लगा दिया जाता है. स्थानीय किसान को धमकी दी जाती है. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखिया जय नारायण राय ने बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मी द्वारा मिलीभगत कर तस्करों को भारी मात्रा में तेल दिया जाता है, जबकि यह किसान सेवा केंद्र है. किसान को समय पर डीजल नहीं मिलने से खेती पर असर पड़ रहा है. मामले को लेकर जिलाधिकारी से पंप जांच कर तस्करी रोकने की मांग की. सीओ दया शंकर तिवारी ने बताया कि पेट्रोल पंप पर हो रहे तस्करी के कारण किसानों को तेल नहीं मिलना गंभीर मामला है. जांच कर उचित कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा.
पेट्रोल पंप पर हंगामा
पेट्रोल पंप पर हंगामाकिसान व तस्कर आपस में भिड़ेहिसंक झड़प में दो किसान घायलमौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर किया नियंत्रण फोटो:6-पंप पर लगी भीड़ प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड के नाथपुर पंचायत स्थित डीएस फ्यूल सेंटर पर बुधवार को किसान व तस्कर के बीच जम कर झड़प हुई. इस झड़प में दो किसान घायल हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement