शिक्षिका के गायब रहने से फूटा आक्रोश प्रधान शिक्षिका को बंधक बना कर ग्रामीणों ने किया हंगामा संवाददाता, पंचदेवरी प्राथमिक विद्यालय, सिधरिया में कई महीनों से एक शिक्षिका के गायब रहने की सूचना पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में जम कर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षिका को बंधक बना लिया. हंगामे के कारण विद्यालय में अफरातफरी मच गयी. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी. ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि विद्यालय की शिक्षिका कभी भी विद्यालय नहीं आती हैं, जबकि उनका नाम उपस्थिति पंजी में दर्ज है. बुधवार को ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर जब उपस्थिति पंजी की जांच की, तो मामला स्पष्ट हो गया. उसके बाद ग्रामीण और आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर विद्यालय के अध्यक्ष व सचिव के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की. आक्रोशित ग्रामीण उक्त शिक्षिका को विद्यालय से स्थानांतरित करने की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीआरसीसी वीरेंद्र सिंह ने उनकी मांग को वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. इस संबंध में प्रधान शिक्षिका प्रियंका कुशवाहा ने बताया कि आरोपित शिक्षिका के परिजनों द्वारा जबरन हाजिरी बना दी जाती है. मेरे द्वारा इसकी सूचना कई बार विभागीय पदाधिकारियों को दी गयी है.
BREAKING NEWS
शक्षिकिा के गायब रहने से फूटा आक्रोश
शिक्षिका के गायब रहने से फूटा आक्रोश प्रधान शिक्षिका को बंधक बना कर ग्रामीणों ने किया हंगामा संवाददाता, पंचदेवरी प्राथमिक विद्यालय, सिधरिया में कई महीनों से एक शिक्षिका के गायब रहने की सूचना पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में जम कर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement