अब गायकी के क्षेत्र में बढ़ा सकते हैं कदमलाइफ रिपोर्टर पटनादिन प्रतिदिन शहर में गायकी का क्रेज बढ़ता जा रहा है इसलिए आये दिन कई तरह के सिंगिंग कंपीटीशन आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें कई लोग अपनी प्रतिभा को दिखा रहे हैं. वैसे इनमें कई लोग संगीत की शिक्षा न पाने की वजह से आवाज का जादू नहीं बिखेर पाते. वे मंच पर ठीक से गा नहीं पाते इसलिए अच्छी आवाज होने के बावजूद भी वे वैसा प्रभाव नहीं डाल पाते. कुछ इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए ओरो डेंटल हेल्थ केयर और साईं फिजियोथिरेपी एंड पेन मैनेजमेंट क्लिनिक द्वारा कराओके सिंगिंग स्टार ‘सारा बिहार गायेगा सीजन 1’ सिंगिंग कंपीटीशन आयोजित किया जा रहा है. बुधवार को इस बात की जानकारी होटल रिपब्लिक में प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा दी गयी. मौके पर ओरो डेंटल हेल्थ केयर के डायरेक्टर डॉक्टर आशुतोष त्रिवेदी, साईं फिजियोथिरेपी एंड पेन मैनेजमेंट क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ राजीव कुमार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पूर्व मंत्री व गायक विनय बिहारी के साथ संस्था के कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि अब पूरा बिहार गायेगा. क्योंकि यह एक ऐसा कंपीटीशन है, जिसमें कोई भी भाग ले सकता है.13 से 20 दिसंबर तक चलेगा ऑडिशन‘सारा बिहार गायेगा सीजन 1’ में भाग लेने के लिए लोग 13 से 20 दिसंबर तक ऑडिशन दे सकते हैं. इस ऑडिशन में शामिल होने के लिए लोगों को किसी तरह का प्रशिक्षण पहले से लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसमें सभी गायकों का सुर और लय चेक करने के लिए कंप्यूटर का भी इस्तेमाल किया जायेगा. आयोजकों ने बताया कि किसी गायक में सुर और लय होना जरूरी है. यही पहली प्राथमिकता है. इस कंपीटीशन में पहले ऑडिशन से 65 लोगों का चयन किया जायेगा. इसके बाद क्वाटर फाइनल, फाइनल और ग्रैंड फिनाले में जाते-जाते कुल 6 प्रतिभागी बचेंगे. इसमें अंत में तीन लोगों का चयन किया जायेगा. मौके पर जज के रूप में जाने-माने गायक शैलेंद्र सिंह, सुषमा सिंह, पूर्णिमा, पवन सिंह, विनय बिहारी, आनंद मोहन मौजूद होंगे, जो लोगों की गायकी को बारीकी से परखते हुए चयन करेंगे. इस कार्यक्रम के 14 एपीसोड डीडी बिहार में टेलीकास्ट होंगे. अंत में चयनित लोगों को एल्बम में गाने का मौका मिलेगा और इमाम राशी दे कर सम्मानित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
अब गायकी के क्षेत्र में बढ़ा सकते हैं कदम
अब गायकी के क्षेत्र में बढ़ा सकते हैं कदमलाइफ रिपोर्टर पटनादिन प्रतिदिन शहर में गायकी का क्रेज बढ़ता जा रहा है इसलिए आये दिन कई तरह के सिंगिंग कंपीटीशन आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें कई लोग अपनी प्रतिभा को दिखा रहे हैं. वैसे इनमें कई लोग संगीत की शिक्षा न पाने की वजह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement