छपरा (सारण) : शहर को सड़क जाम की समस्या से मिलेगी निजात. इसकी कवायद प्रशासन ने शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों की बैठक पांच दिसंबर को आहूत की है, जिसमें शहर में सड़कों पर लगनेवाले जाम के कारणों तथा इसके निराकरण पर विचार-विमर्श किया जायेगा.
खासकर शहर के ब्रह्मपुर पुल से लेकर भिखारी ठाकुर मोड़ तक इन दिनों लग रहे जाम के कारण आम नागरिक हलकान हो रहे हैं. जाम में आम व खास घंटों जूझ रहे हैं. एंबुलेंस पर लदे मरीज हों या स्कूल से छूटे बस पर सवार बच्चे, जाम में फंसने के कारण घंटों परेशान रहते हैं. शहर के करीब पांच किलोमीटर की दूरी को पार करने में दो-दो घंटे से भी अधिक समय लग जा रहा है.
क्या हैं जाम के कारणशहर की सड़कों की हालत जीर्ण-शीर्ण होना प्राय: सभी चौक-चौराहे के पास सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं दोपहिया वाहनचालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करनाहोटलों, बैंक, एटीएम, नर्सिंग होम व चिकित्सालयों के सामने मुख्य सड़क पर दोपहिया,
चारपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग चौक-चौराहों पर टेपोचालकों द्वारा गलत तरीके से पार्किंग करनाकिसी भी मार्केटिंग काॅम्प्लेक्स, होटल तथा विवाह भवन व नर्सिंग होम में वाहन पार्किंग की व्यवस्था न होना बढ़ रही आबादी के साथ वाहनों की संख्या में दिनों-दिन गुणात्मक वृद्धि,
पर सड़कों की चौड़ाई अपेक्षित न बढ़नाशहर से होकर गुजरनेवाली रेलवे लाइन पर बने समपार फाटकों पर फ्लाई ओवरब्रिज का न होना रेलवे समपार फाटकों पर ट्रेनों को घंटों खड़े रहना और फाटक बंद रहनानहीं हो रहा वन-वे का पालनयातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए प्रशासन द्वारा लागू किये गये वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था का पालन समुचित ढंग से नहीं हो रहा है. आम लोगों को कौन कहे, पुलिस प्रशासन के लोगों द्वारा भी इसका पालन नहीं किया जा रहा है.
शहर के थाना चौक से नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मेवालाल चौक, गांधी चौक तक पश्चिम से पूरब जाने और गांधी चौक से मेवालाल चौक, कटहरी बाग, महावीर स्थान, करीमचक, साहेबगंज होते हुए थाना चौक तक शहर के पूरब से पश्चिम आने के लिए वन-वे ट्रैफिक लागू है.
डीएम तथा एसपी के वाहन को छोड़ कर शेष सभी को इस नियम का पालन करना है, लेकिन कर्मचारी भी अपने-आप को सरकारी मुलाजिम बता कर नियम के विरुद्ध चलते हैं और ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर उनसे उलझने से भी बाज नहीं आते हैं. फोरलेन निर्माण में विलंब से बढ़ रही समस्या शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हाजीपुर से छपरा के बीच कराये जा रहे फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में हो रहे विलंब के कारण जाम की समस्या और गंभीर होती जा रही है.
करीब एक वर्ष से फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. शहर के पूर्वी छोड़ से लेकर पश्चिमी छोड़ के विकल्प के रूप में बन रहे फोरलेन का कार्य अबतक 25 प्रतिशत भी नहीं हो सका है और निकट भविष्य में निर्माण कार्य शुरू होने के कोई आसार भी नहीं दिख रहे हैं. इसके प्रति जिला प्रशासन भी उदासीन बना हुआ है.
ऐसे होगा निराकरणशहर के मध्य से होकर गुजरनेवाली रेलवे ट्रैक पर स्थित रेलवे क्राॅसिंग के ऊपर फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कराये जाने से जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी. राज्य सरकार तथा रेलवे मंत्रालय के बीच तीन स्थानों पर फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कराये जाने की सहमति बन चुकी है. लेकिन, इस पर कार्य शुरू नहीं हुआ है. हालांकि शहर के मध्य में स्थित साढ़ा ढाला के ऊपर फ्लाई ओवरब्रिज बनाने का कार्य चल रहा है.
कार्य की गति भी तेज है और आशा की जा रही है कि इस वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा. सदर प्रखंड कार्यालय के समीप बाइपास पर स्थित रेलवे क्राॅसिंग, छपरा कचहरी तथा छपरा ग्रामीण के मध्य जगदम कॉलेज रेलवे क्राॅसिंग, श्यामचक तथा मगाइडीह रेलवे क्राॅसिंग और ब्रह्मपुर जलालपुर रेलवे क्राॅसिंग पर फ्लाई ओवरब्रिज के निर्माण का प्रावधान रेलवे बजट में भी इस वर्ष किया गया था.
लेकिन, अबतक धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ है. क्या कहते हैं अधिकारीशहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों तथा रेलवे के अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें समस्याओं पर चर्चा होगी और समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे. सत्यवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, सारण