12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा राहुल उच्च वद्यिालय

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा राहुल उच्च विद्यालयजर्जर करकटनुमा कमरे में पढ़ते हैं छात्र11 की जगह हैं छह शिक्षक फोटो: 17-राहुल उच्च विद्यालय का भवन.महाराजगंज. प्रखंड के कर्णपुरा गांव में राहुल उच्च विद्यालय के करकटनुमा भवन जर्जर स्थिति में हैं. जर्जर करकट के नीचे छात्र दो पॉलियों में शिक्षा ग्रहण करते हैं. विद्यालय में […]

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा राहुल उच्च विद्यालयजर्जर करकटनुमा कमरे में पढ़ते हैं छात्र11 की जगह हैं छह शिक्षक फोटो: 17-राहुल उच्च विद्यालय का भवन.महाराजगंज. प्रखंड के कर्णपुरा गांव में राहुल उच्च विद्यालय के करकटनुमा भवन जर्जर स्थिति में हैं. जर्जर करकट के नीचे छात्र दो पॉलियों में शिक्षा ग्रहण करते हैं. विद्यालय में कमरों का अभाव है. वहीं शिक्षकों की भी कमी विद्यालय में बतायी जाती है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनैना देवी का कहना है कि उच्च विद्यालय में 668 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जबकि छह शिक्षक, एक प्रधानाध्यापक व एक लिपिक कार्यरत हैं. विद्यालय में 11 शिक्षकों की आवश्यकता है. कमरों व शिक्षकों का अभाव है. कमरों व शिक्षकों के लिए वरीय पदाधिकारियों को कई बार लिखा गया. मगर कोई जवाब नहीं मिला.विद्यालय की चहारदीवारी भी नहीं है. बिजली शुल्क बच्चों से वसूलने पर प्रधानाध्यापिका से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि बात सही है, बच्चों से बिजली शुल्क लिया गया है. बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग में आवेदन दिया गया है. बाधित है विकास कार्य : प्रधानाध्यापिकाविकास कार्यों पर जब प्रधानाध्यापिका से पूछा गया, तो उन्होेंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष विधायक होते हैं. पूर्व विधायक दामोदर सिंह की मृत्यु के बाद विद्यालय में प्रबंधन कमेटी का गठन नहीं किया गया है. इसके कारण विकास कार्य बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें