पटना : पूर्व मंत्री और सरायरंजन से जदयू विधायक विजय चौधरी बुधवार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के नये अध्यक्ष चुने गये. स्पीकर चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार उन्हें आसन तक ले गये और प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह के हटने के बाद वे विजय चौधरी को स्पीकर की कुरसी पर बैठाया.
जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विजय कुमार चौधरी को 16 वीं बिहार विधानसभा का अध्यक्षबननेका सुअवसर मिला है. अध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार चौधरी के नाम पर सभी दलों की सर्वसम्मति बन गयी थी. संसदीय कार्य मंत्री कार्यालय को विधानसभा अध्यक्ष के लिए 11 प्रस्तावकों व 11 अनुमोदकों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र बुधवार को सौंपा था. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व विपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार का नाम शामिल है.
प्रस्तावकों में कांग्रेस के रामदेव राय, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, विपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार, श्याम रजक, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मनोहर प्रसाद सिंह, लोजपा के राजू तिवारी, विनोद कुमार सिंह, संजय सरावगी, निर्दलीय अशोक कुमार चौधरी व रंजू गीता का नाम शामिल है. अनुमोदकों में अशोक कुमार, अब्दुलबारी सिद्दीकी, अरुण कुमार सिन्हा, हरिनारायण सिंह, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, भाई वीरेंद्र, प्रेमा चौधरी, शचींद्र कुमार सिंह, विजय कुमार सिन्हा, रालोसपा के ललन पासवान व बीमा भारती का नाम शामिल था.