पालोजोरी: पंचायत चुनाव के तीसरे व आखिरी चरण के मतदान में महज तीन दिन शेष रह गये हैं. प्रखंड के कई मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं का टोटा है. कहीं बिजली-पानी, कहीं रैंप का अभाव है. बूथों को बुनियादी सुविधाओं से लैस करने का दावा मतदान केंद्रों की स्थिति देख कर ही बयां की जा सकती है.
अंचल क्षेत्र के पालोजोरी पंचायत के बूथ संख्या 68 प्राथमिक विद्यालय भवन पोखरिया में बिजली की सुविधा नहीं है. मतदानकर्मियों व जवानों को अंधेरे में ही रात बितानी पड़ सकती है. रैंप की सुविधा नहीं रहने के कारण निःशक्त वोटरों को मत डालने में परेशानी हो सकती है.
बूथ संख्या 66 व 67 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरिया में भी बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमुना बूथ में भी बिजली की व्यवस्था नहीं है.