Advertisement
एसडीपीओ पर फायरिंग का आरोपित गिरफ्तार
डेहरी ऑन सोन : डेहरी के एसडीपीओ अशोक प्रसाद पर छापामारी के दौरान फायरिंग कर फरार हुए नगर थाना क्षेत्र के जमूहार गांव निवासी शंकर सिंह को पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक डिलिया के पास हुई. थानाध्यक्ष ईश्वरचंद विद्यासागर ने बताया कि […]
डेहरी ऑन सोन : डेहरी के एसडीपीओ अशोक प्रसाद पर छापामारी के दौरान फायरिंग कर फरार हुए नगर थाना क्षेत्र के जमूहार गांव निवासी शंकर सिंह को पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक डिलिया के पास हुई.
थानाध्यक्ष ईश्वरचंद विद्यासागर ने बताया कि अवैध पत्थर उत्खनन कारोबार के विरुद्ध छापामारी अभियान के दौरान आरोपित ने एसडीपीओ सहित पुलिस बल पर अवैध हथियार से फायरिंग की थी.
उस पर अवैध पत्थर लदे आठ हाइवा को छुड़ाने के लिए भी पुलिस दल पर हमला करने का आरोप है. उसके विरुद्ध नगर थाने में कांड संख्या 363/15 व 407/15 दर्ज है. गिरफ्तारी के संबंध में बताया कि पुलिस अधिकारी आनंद गुप्ता व बम बहादुर चौधरी ने उसे पकड़ा. उसके पास से करीब ढाई सौ ग्राम गांजा व प्लास्टिक के थैले में सफेद पाउडर भी मिला है, जिस की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement