11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज खोलेगा इमारत-ए शरिया : वली

फुलवारीशरीफ : बिहार, झारखंड व उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत-ए-शरिया के सातवें अमीर ए शरीयत चुने जाने के बाद हजरत सैयद शाह मौलाना मोहम्मद वली रहमानी का मंगलवार को इमारत शरिया में भव्य स्वागत किया गया. मुंगेर के खानकाह रहमानिया के सज्जादा नशी , ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के कार्यवाहक […]

फुलवारीशरीफ : बिहार, झारखंड व उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत-ए-शरिया के सातवें अमीर ए शरीयत चुने जाने के बाद हजरत सैयद शाह मौलाना मोहम्मद वली रहमानी का मंगलवार को इमारत शरिया में भव्य स्वागत किया गया. मुंगेर के खानकाह रहमानिया के सज्जादा नशी , ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के कार्यवाहक महासचिव व प्रसिद्ध इस्लामिक चिंतक इमारत शरिया के नये अमीर ए शरीयत मौलाना वली रहमानी ने अपने स्वागत समारोह में कहा की इमारत-ए- शरिया तमाम क्षेत्रों में अव्वल दर्जे का काम कर रहा है.
अब जल्द ही इमारत शरिया मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहा रहा. इससे अल्पसंख्यक समाज के साथ ही हर वर्ग के छात्र छात्राओं को डॉक्टर बनने का सपना इमारत शरिया की रौशनी में पूरा हो सकेगा. उन्होंने कहा की इमारत के द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक धार्मिक व शैक्षणिक कार्यों में और तेजी लाया जायेगा.
उन्होंने कहा की आम लोगों को मुल्क की गंगा जमुनी तहजीब को बचाये रखने के लिए कदम से कदम मिलाकर काम करना होगा. इमारत शरिया के सचिव मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी ने कहा की नये अमीर शरीयत हजरत मौलना वली रहमानी के मार्गदर्शन में इमारत शरिया दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा. स्वागत समारोह को नायब नाजिम मौलना सुहैल नदवी , मौलाना सनाउल होदा कासमी , जमियुतुल एलेमा बिहार के महासचिव हुश्न अहमद कादरी , जमियुतुल उलेमा पटना के महासचिव अखलाक अहमद कादरी , शमशुल होदा मदरसा के प्राचार्य मौलाना मसहुद अहमद कादरी नदवी , बद्र मुजीबी , डॉ प्रो शकील अहमद कासमी , बिहार राज्य उर्दू एडवाईजरी बोर्ड के चेयरमैन शफी मसहदी समेत अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे. इस मौके पर स्थानीय विधायक श्याम रजक , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ,सुरसंड विधायक अबू दोजाना, अफताब आलम , प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस अरशद अब्बास आजाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें