गढ़वा : डंडई प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी नीलम देवी ने अपने पति मोहन पासवान के साथ प्रखंड के सोनेहारा, करके, जरदे, बैरियादामर सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाकर उन्हें जीताने की अपील की.
नीलम देवी ने कहा कि यदि उन्हें मतदाताओं की ओर से जिला परिषद सदस्य के रूप में चयन किया जाता है, तो डंडई प्रखंड के विकास के लिए वे ईमानदारी के साथ काम करेंगी. लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना नहीं पड़ेगा. जो काम 15 वर्ष के अंदर नहीं हुआ, वे उसे पांच वर्ष के भीतर पूरा करने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कई प्रत्याशी चुनाव में हैं, लेकिन वे उनसे अलग सेवाभाव से चुनाव लड़ रही हैं.