वनांचल की एसी बोगी में हंगामा करते धराये टिकट मांगने पर टीटीइ से भिड़े तीनों बेटिकट युवकयात्रियों को कर रहे थे परेशानखुद को विधायक सदानंद सिंह का बता रहे थे समर्थकचिकित्सक डॉ विजय मंडल के पुत्र राकेश रंजन, वार्ड पार्षद अखिलेश वर्मा के छोटे भाई अभिषेक राज व उसका साथी अभिषेक जायसवाल को आरपीएफ ने पकड़ कर हाजत में डालाआरपीएफ ने कहा- एसी बोगी में शराब पीकर उपद्रव मचा रहे थे तीनोंप्रतिनिधि, कहलगांवभागलपुर से रांची जानेवाली डाउन वनांचल एक्सप्रेस की एसी बोगी में हंगामा कर रहे तीन बेटिकट युवकों को पकड़ कर आरपीएफ ने साहेबगंज हाजत में डाल दिया. आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार तीनों ने भागलपुर से ट्रेन खुलते ही एसी बोगी में हंगामा कर यात्रियों को परेशान करना शुरू कर दिया. तीनों खुद को कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह का समर्थक बता रहे थे. कहलगांव के रहनेवाले तीनों लड़कों से जब टीटीइ ने टिकट मांगा तो वे टीटीइ से मारपीट करने लगे. भागलपुर में चढ़े थे ट्रेन परआरपीएफ सूत्रों के अनुसार हंगामा करनेवाले तीनों युवक शराब पिये हुए थे. इनमें कहलगांव शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ विजय मंडल के पुत्र राकेश रंजन, नगर के वार्ड पार्षद अखिलेश वर्मा के छोटे भाई अभिषेक राज अपने एक अन्य साथी अभिषेक जायसवाल के साथ भागलपुर में वनांचल की एसी बोगी में चढ़े थे. जब टीटीइ ने टिकट मांगा तो वे उनसे बक-झक करने लगे. उनसे उतरने को कहा गया तो पैसेंजर व टीटीइ के साथ बदसलूकी व मारपीट करने लगे. बच्चों पर लगाये गये मनगढ़ंत आरोप : अभिभावकआरपीएफ सूत्रों ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से आरपीएफ कहलगांव को सूचना मिली तो कहलगांव में उन तीनों को पकड़ कर आरपीएफ हाजत में डाल दिया गया. इधर लड़कों के अभिभावक का कहना है कि हमारे बच्चे शराब नहीं पीते. हां बिना टिकट एसी में पकड़े गये हैं तो जबरन उन पर मनगढ़ंत आरोप लगाये जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
वनांचल की एसी बोगी में हंगामा करते धराये
वनांचल की एसी बोगी में हंगामा करते धराये टिकट मांगने पर टीटीइ से भिड़े तीनों बेटिकट युवकयात्रियों को कर रहे थे परेशानखुद को विधायक सदानंद सिंह का बता रहे थे समर्थकचिकित्सक डॉ विजय मंडल के पुत्र राकेश रंजन, वार्ड पार्षद अखिलेश वर्मा के छोटे भाई अभिषेक राज व उसका साथी अभिषेक जायसवाल को आरपीएफ ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement