7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिलेगा नया वेतनमान

जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को बीएड-एमएड के नये सत्र की शुरुआत हुई. विश्वविद्यालय के मौखिक आदेश पर पुराने अनुबंध की शर्तों पर शिक्षकों ने संबंधित कॉलेजों में योगदान किया. इसके साथ ही अधिकांश कॉलेजों में इंडक्शन कक्षाएं हुईं. शिक्षकों को अभी विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. आवेदन में […]

जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को बीएड-एमएड के नये सत्र की शुरुआत हुई. विश्वविद्यालय के मौखिक आदेश पर पुराने अनुबंध की शर्तों पर शिक्षकों ने संबंधित कॉलेजों में योगदान किया.
इसके साथ ही अधिकांश कॉलेजों में इंडक्शन कक्षाएं हुईं. शिक्षकों को अभी विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. आवेदन में स्पष्ट किया है कि वे सत्र 2014-15 में अनुबंध पर कार्यरत थे. नये सत्र में वे पुरानी शर्तों पर योगदान कर रहे हैं. शहर स्थित के वीमेंस व ग्रेजुएट कॉलेज के बीएड व एमएड में कुछेक को छोड़ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगदान कर दिया, जबकि को-ऑपरेटिव कॉलेज में चार शिक्षकों ने योगदान किया.
नये वेतनमान का दावा नहीं
चूंकि शिक्षकों ने पुरानी शर्तों पर योगदान किया है, इसलिए उन्हें नवनिर्धारित वेतन का लाभ नहीं मिल सकेगा. शिक्षकों ने बताया कि उन्हें 3300 रुपये का नुकसान हुआ है. नये वेतन के अनुसार बीएड में असिस्टेंट व एसोसिएट प्रोफेसर को 30 हजार और हेड को 40 हजार रुपये निर्धारित है. लेकिन साक्षात्कार व नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण सभी को पहले की ही तरह 26,700 रुपये वेतन के रूप में मिलेंगे.
एक्सआइटीइ गम्हरिया कॉलेज के बीसीए कोर्स पर पेंच
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक्सआइटीइ गम्हरिया कॉलेज के सत्र 2014-17 के बीकॉम इन कम्प्यूटर एपलिकेशन (बीसीए) कोर्स में पेंच फंस गया है. विवि प्रबंधन ने उच्च एवं तकनीकी विभाग के पास इस मामले को लेकर संशोधन के लिए पत्र लिखा है.
दरअसल, विवि प्रबंधन ने तकनीकी विभाग के पास एक्सआटीइ गम्हरिया कॉलेज में बीकॉम इन कम्प्यूटर एपलिकेशन (बीसीए) का अस्थायी एफिलिएशन के लिए एक प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था. लेकिन तकनीकी विभाग की ओर से कम्प्यूटर एपलिकेशन के नाम पर कोर्स चलाने की अनुमति दी गयी है. जिससे एक्सआइटीइ गम्हरिया में चल रहे कोर्स के विद्यार्थियों को परेशानी हो सकती है. हालांकि विवि प्रबंधन ने सुधार कर मंगलवार को पुन: एक बार उच्च एवं तकनीकी विभाग के पास पत्र भेज दिया है.
जिसमें प्रबंधन ने कहा कि 2014-17 के लिए अस्थायी संबंधन दीर्घीकरण के लिए बीकॉम इन कप्यूटर एपलिकेशन का प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन उधर से सिर्फ कम्प्यूटर एपलिकेशन कोर्स की ही अनुमति मिली. प्रबंधन ने विभाग को इस संबंध में सही दिशा निर्देश की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें