13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखायें समझदारी, दूर रखें एड्स की बीमारी

बांका : मंगलवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान रैली निकाली गयी और लोगों को जागरूक किया गया. सबसे पहले समाहरणालय से रैली निकाली गयी. इसमें जिले की आशा कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित थे. रैली को डीडीसी प्रदीप कुमार ने हरी झंडी दिखायी. […]

बांका : मंगलवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान रैली निकाली गयी और लोगों को जागरूक किया गया. सबसे पहले समाहरणालय से रैली निकाली गयी. इसमें जिले की आशा कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित थे. रैली को डीडीसी प्रदीप कुमार ने हरी झंडी दिखायी.

]रैली समाहरणालय से निकल कर गांधी चौक पर जाकर खत्म हुआ. नुक्कड़ नाटक में किया लोगों को जागरूकवहीं स्थानीय सदर अस्पताल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति शेखपुरा के तत्वावधान में जन चेतना सांस्कृतिक दल पटना के कलाकारों के द्वारा एड्स पर सीएस कार्यालय के समक्ष नुक्कड़ नाटक आयोजित की गयी. नाटक मत बूझो अंजान व मत कर मन को उदास का मंचन किया गया. लोक कलाकारों ने लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया.

इस दौरान कलाकारों ने एड्स व एचआइभी के संबंध में जानकारी, होने के लक्षण व बचाव को बताया. दल सचिव सोना कुमारी ने बताया कि संयम व समझदारी दूर रखे एड्स बीमारी. एड्स एक बीमारी नहीं बल्कि एक अवस्था है. उन्होंने बताया की असुरक्षित सुई व सीरिंच का उपयोग नहीं करना चाहिए. असुरक्षित यौन संबंध नहीं करना चाहिए. ग

र्भवती मां से उसके बच्चे को होने के कारण ही एड्स होता है. दल के कलाकारों में दिनेश कुमार, सुभाष सिंह, पंकज कुमार, कोमल कुमारी, कृष्णा प्रजापति, राधा गिरी व अनिल कुमार शामिल थे. वहीं एसकेपी विद्या विहार में भी एड्स दिवस के अवसर पर विद्यालय के जीव विज्ञान के शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव ने नवम वर्ग के छात्रों को एचआइभी विषाणु वन एवं विषाणु टू से होने वाली बीमारी एड्स के बारे में विस्तार से बताया.

उन्होंने बताया कि सावधानी व जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है. इसके बचाव की जानकारी सभी को होनी चाहिए. बच्चों ने भी किया लोगों को जागरूकवहीं छात्र उच्चवल प्रिंस व सोनू का कहना है कि हरेक स्कूल, कॉलेज व दफ्तर में जाकर सरकारी स्तर पर जानकारी के साथ बचाव के उपाय बताना चाहिए. इस अवसर पर हर्ष कुमार, साकेत रंजन, नफीस, रजनी, अभिषेक, प्रशांत, अंकिता, स्नेहा, दीक्षा, प्रीति, सुमन, आकाश, ताराकांत, मृणाल, अवनीकांत सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं केंद्रीय विद्यालय बांका के प्रार्थना सभा में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विज्ञान शिक्षक सुमित कुमार तथा कक्षा आठ की छात्रा स्निग्धा गुप्ता ने एड्स से संबंधित जानकारी दी. तत्पश्चात डा सुलेखा कुमारी, पुस्तकालय अध्यक्ष तथा खेल शिक्षक सीपी गुप्ता के मार्ग निर्देशन तथा संरक्षण में कक्षा अष्टम एवं नवम के छात्र- छात्राओं के द्वारा एड्स के कारणों तथा उपायों से संबंधित पोस्टर के साथ आम जनता को जागरूक करने के लिए विद्यालय से बांका रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल तक रैली निकाली गयी. रैली का शुभारंभ प्राचार्य एम एम झा ने किया. इस मौके पर भोली, काजल, सौम्या, सिन्ग्धा, आर्या ने बढ़ चढ़ के पोस्टर बनाने में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें