हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाइपास निर्माण का हटेगा अवरोध – डीएम ने की सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा – इरकॉन के पदाधिकारी ने कहा, पुल निर्माण के लिए बंद करनी होगी बीबीगंज गुमटी – हाजीपुर-सोनवर्षा सड़क के निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश- बेदौल असली गांव में भूमि अधिग्रहण का हटेगा पेच उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में चल रहे बड़ी सड़क योजनाओं के निर्माण में तेजी लाने के लिए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने अभियंताओं व निर्माण एजेंसी के पदाधिकािरयाें को निर्देश दिया है. योजनाओं में भूमि अधिग्रहण की समस्याकी बात सामने आने पर डीएम ने निर्माण एजेंसी के अभियंताओं को भू-अर्जन पदााधिकारी से समन्वय स्थापित कर मामला निबटारा करने को कहा है. बहुप्रतिक्षित हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाइपास के निर्माण में सकरी सरैया समेत कई स्थानों पर भूमि अधिग्रहण में किसानों की मुआवजा राशि को लेकर आ रही आपत्ति व आर्बिटेशन के मामले के निराकरण के लिए कार्रवाई प्रारंभ करने को कहा गया. वहीं मुजफ्फरपुर सोनवर्षा एनएच 77 में बेदौल गांव में भूमि अर्जन कार्य पूरा नहीं होने के मामले एडीएम सह जिला भूअर्जन पदाधिकारी को स्थल का निरीक्षण कर अधिग्रहण कार्य पूरा करने को कहा गया. एनएच 28 के चौड़ीकरण में गोबरसही के पास ट्रैफिक कंट्रोल करने की बात एनएचएआइ के पदाधिकािरयों ने उठायी. इस पर डीएम ने एसडीओ व डीएसपी को ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस की तैनाती करने को कहा गया. एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने बताया कि दिसंबर तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा. भगवानपुर फ्लाइ ओवर निर्माण के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि ओवर ब्रिज के दक्षिणी ओर नाले पर मोटे स्लैब ढाल कर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. कुछ स्थान पर बिजली खंभे के कारण कार्य धीमी गति से चल रही है. निदेशक ने बताया कि दो तीन में अवरोध हटा कर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. एप्रोच राेड के लिए रेवा रोड की ओर से खुदाई किया जा रहा है. रेवा रोड में अवैध बस पड़ाव को लेकर सड़क निर्माण में आ रही परेशानी का मामला उठाये जाने पर एसडीओ व डीएसपी को इसका जल्द निराकरण करने को कहा गया.बंद होगी बीबीगंज रेल गुमटी इरकॉन के प्रतिनिधि ने भगवानपुर फ्लाइ ओवर में रेल गुमटी के ऊपर निर्माण कार्य के लिए बीबी गंज गुमटी बंद कराने का अनुरोध किया. डीएम ने एसडीओ पूर्वी पश्चिमी व डीएसपी से समन्वय स्थापित कर गुमटी बंद कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाइपास नर्मिाण का हटेगा अवरोध
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाइपास निर्माण का हटेगा अवरोध – डीएम ने की सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा – इरकॉन के पदाधिकारी ने कहा, पुल निर्माण के लिए बंद करनी होगी बीबीगंज गुमटी – हाजीपुर-सोनवर्षा सड़क के निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश- बेदौल असली गांव में भूमि अधिग्रहण का हटेगा पेच उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement