15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड नि:शक्त क्रिकेट टीम को मुंडा ने किया रवाना

झारखंड नि:शक्त क्रिकेट टीम को मुंडा ने किया रवानावरीय संवाददाता, रांची.भारतीय नि:शक्त क्रिकेट महासंघ द्वारा आयोजित 10 वीं राष्ट्रीय नि:शक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली झारखंड की दो टीमों को मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने रवाना किया. यह प्रतियोगिता 3 से 5 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित होगी. श्री मुंडा के आवास में […]

झारखंड नि:शक्त क्रिकेट टीम को मुंडा ने किया रवानावरीय संवाददाता, रांची.भारतीय नि:शक्त क्रिकेट महासंघ द्वारा आयोजित 10 वीं राष्ट्रीय नि:शक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली झारखंड की दो टीमों को मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने रवाना किया. यह प्रतियोगिता 3 से 5 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित होगी. श्री मुंडा के आवास में आयोजित एक सादे समारोह में खिलाड़ियों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर श्री मुंडा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में संघर्ष हर मोर्चे पर हैं और कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. श्री मुंडा राज्य सरकार से नि:शक्तों के लिए चल रही विवेकानंद योजना को और अधिक कारगर बनाने के लिए आग्रह करने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर संघ के सचिव आफताब जमील, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने श्री मुंडा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. दोनों ने संस्था की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, गामा सिंह और श्री मुंडा की धर्मपत्नी मीरा मुंडा भी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें