14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उड़ान आज, बिहार भर से 200 बच्चे लेंगे भाग

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उड़ान आज, बिहार भर से 200 बच्चे लेंगे भागविश्व विकलांग दिवस कल- उड़ान में दिखेगी बच्चों की प्रतिभा, बच्चे करेंगे गीत व नृत्य की प्रस्तुति – रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा समापन संवाददाता, पटनाकोई पूर्णिया से तो कोई कटिहार से अपने स्कूल शिक्षकों के साथ देर रात तक अरविंद महिला […]

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उड़ान आज, बिहार भर से 200 बच्चे लेंगे भागविश्व विकलांग दिवस कल- उड़ान में दिखेगी बच्चों की प्रतिभा, बच्चे करेंगे गीत व नृत्य की प्रस्तुति – रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा समापन संवाददाता, पटनाकोई पूर्णिया से तो कोई कटिहार से अपने स्कूल शिक्षकों के साथ देर रात तक अरविंद महिला कॉलेज में पहुंचते रहे. मंगलवार देर रात तक करीब 200 बच्चों के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा. ये सभी बच्चे अलग -अलग विधाओं में माहिर हैं, जाे बुधवार को राज्य स्तरीय उड़ान नामक प्रतियोगिता में भाग लेंगे. दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजनबिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय उड़ान प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को सैदपुर परिसर में किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी करेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार मौजूद होंगे. पहले दिन विभिन्न जिलों से आये बच्चों के बीच खेलकूद व पेंटिंग प्रतियोगिता करायी जायेगी. तीन दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. प्रेमचंद रंगशाला में शाम पांच बजे रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इसका समापन बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष निशा झा द्वारा किया जायेगा. इन खेलों में भाग लेंगे बच्चे इसमें जलेबी दौड़, पेंटिंग, नृत्य व संगीत, खेल व ट्राई साइकिल प्रतियोगिता करायी जायेगी. इसमें बच्चे विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन करेंगे. चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के कार्यक्रम आरती कुमारी ने बताया कि विकलांग बच्चे समाज में बेहतर कर सके, इसलिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें