17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो शांति समिति की बैठक. चेहल्लूम में हुड़दंगियों पर रहेगी नजर, विधि-व्यवस्था में करे सहयोग : फ्लैग खुलेंगे अस्थायी थाना, तैनात होंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, पटना सिटी चेहल्लूम में विधि-व्यवस्था कायम रहे. इसके लिए शांति समिति के सदस्यों का सहयोग मिले. ये बातें मंगलवार को एसडीओ अनिल राय ने […]

पटना सिटी की खबरें दो शांति समिति की बैठक. चेहल्लूम में हुड़दंगियों पर रहेगी नजर, विधि-व्यवस्था में करे सहयोग : फ्लैग खुलेंगे अस्थायी थाना, तैनात होंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, पटना सिटी चेहल्लूम में विधि-व्यवस्था कायम रहे. इसके लिए शांति समिति के सदस्यों का सहयोग मिले. ये बातें मंगलवार को एसडीओ अनिल राय ने शांति समिति के सदस्यों के बैठक में कहीं. एसडीओ ने बैठक के दौरान की गयी प्रशासनिक तैयारियों से भी सदस्यों को अवगत कराया. इसके तहत पहलाम के लिए आनेवाले अखाड़ों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. वहीं पश्चिम दरवाजा, मीना बाजार व चैलीटाड़ स्थित शाह बकार की तकिया करबला के पास अस्थायी थाने खुलेंगे. साथ ही क्लोज सर्किट टीवी लगाने व बैरेकेटिंग करने और प्रमुख चौक-चौराहों के साथ 61 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की बात भी कहीं गयी. बैठक में डीएसपी हरिमोहन शुक्ला ने सदस्यों को बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी. बैठक में फतुहा व दनियावां के प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्षों के साथ निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, विद्युत व भवन निर्माण विभाग के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे. हुंड़दंगियों पर होगी नजर बैठक में मौजूद सदस्यों ने पहलाम जुलूस के दौरान हुड़दंग मचानेवालों पर पैनी नजर रखने और घातक हथियार लेकर चलनेवाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. सदस्यों ने पानी-बिजली के साथ बुनियादी सुविधाओं का भी मुद्दा उठाया, तब एसडीओ ने कहा कि त्योहार के दौरान बिजली-पानी की आपूर्ति निर्बाध गति से होगी. साथ ही सफाई का भी विशेष इंतजाम होगा. वहीं हुड़दंगियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में शांति समिति की ओर से मो जावेद, प्रदीप गुप्ता, कलीमउद्दीन, हिदायत अहमद, गणेश कुमार, बसी अख्तर, अंजूम आलम, चुन्नू, सैयद फिरोज हसन, जगत किशोर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे. इन लोगों ने सहयोग का भरोसा दिया. शिया समुदाय ने निकाला अलम का जुलूस पटना सिटी. चेहल्लूम के 18वें सफर पर मंगलवार की देर शाम शिया समुदाय की ओर से अलम और ताबूत का जुलूस निकाला गया. हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर यह जुलूस चोआ लाल लेन स्थित याहिया मंजिल से निकाला गया. जो नवाब बहादुर रोड़ होते हुए हजन साहिब के फाटक तक आया. यहां पर मजलिस का आयोजन किया गया. जुलूस में सैयद शाह जौहर इमाम जौनी, पंजतनी के सचिव सैयद अली इमाम, सैयद अली अब्बास, सैयद अमानत हुसैन, मुजफ्फर रजा के साथ अंजुमन-ए-पंजतनी, अंजुमन-ए-अब्बासिया, दस्त-ए-सज्जादिया, अंजुमन-ए- हैदरी, अंजुमन-ए-हुसैनिया, अंजुमन-ए-सज्जादिया, दस्त-ए-सज्जादिया समेत कई अंजुमन के लोग शामिल हुए. जुलूस में शामिल अंजुमन के लोग नौहाखानी करते और मर्सिया पढ़ते हुए चल रहे थे. चमडोरिया के सचिव शाह जौहर इमाम जौनी ने बताया कि चेहल्लूम के 19वें सफर पर बुधवार के दिन याहिया मंजिल में मजलिस के उपरांत हमाम से दुली घाट के बीच ताबूत व अलम का जुलूस निकाला जायेगा. चेहल्लूम के दिन गुरुवार को बौली इमामबाड़ा से दुलदुल का जुलूस निकलेगा, जो नौजर कटरा इमामबाड़ा तक जायेगा. फिर शाम को बौली इमामबाड़ा से ही अलम व ताबूत के साथ जंजीरी मातम का जुलूस निकाला जायेगा. जो शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ करबला आयेगा, जहां मजलिस होगा. एड्स जागरूकता पर संगोष्ठी, विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम पटना सिटी. विश्व एड्स दिवस को लेकर मंगलवार को अनेक कार्यक्रम हुए. सिस्टर निवेदिता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से मोरचा रोड में परियोजना प्रबंधक डॉ विजय मोहन गुप्ता की अध्यक्षता में संगाेष्ठी हुई. जिसमें एड्स के कारण-बचाव व समाज में सहयोग पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में राजनीतिक व धार्मिक गुरुओं के साथ ज्योति गांधी, धर्मेंद्र, रवि, पंकज, रिजवाना समेत अन्य शामिल हुए. पहल की ओर से गायघाट पुल के नीचे जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें डॉ दिवाकर तेजस्वी ने बीमारी के लक्षण व बचाव के साथ फैली भ्रांतियों को दूर किया. चिकित्सकों ने कहा कि एचाआइबी पीड़ित लोगों में टीबी की बीमारी होने की संभावना रहती है. बिहार में 80 फीसदी एड्स पीड़ित मरीज में टीवी की बीमारी है. कार्यक्रम में 150 लोगों की एचआइबी जांच की गयी. मौके पर पहल के पवन कुमार साव, मनोज कुमार, निथिश कुमार व नीरज कुमार के साथ छात्र अतुल शंकर मिश्र भी सक्रिय थे. श्री गुरु गोविंद सिंह काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से जागरूकता कार्यक्रम हुआ. जिसकी अध्यक्षता डॉ संजय श्रीवास्तव व संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राम स्वरूप भगत ने किया. हाजीगंज स्थित टेंडर हार्ट स्कूल में बच्चों के बीच एड्स रिबन बनाओ प्रतियोगिता करायी गयी. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय निदेशक रवि भार्गव ने किया. शरीफगंज में प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से एड्स पर कार्यक्रम हुए. जिसमें डॉ शिवशंकर झा ने लोगों ने जागरूक किया. पुजारी के परिजनों से मिले नंदकिशोर, सहायता का भरोसा पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली में सोमवार को बंदरों की टोली की ओर से किये गये उछल-कूद से गिरे ईंट से पुजारी मुन्ना मिश्र की मौत के बाद मंगलवार को परिजनों से मिलने विधायक नंदकिशोर यादव आवास पहुंचे. विधायक ने परिजनों के आंसू पोछे और इस मामले में सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता दिलाने की दिशा में कार्य करने की बात कही. विधायक के साथ भाजपा नेता राजेश साह, प्रदीप काश, ललन गुप्ता समेत अन्य लोग थे. बताते चले कि मंदिर के पुजारी मुन्ना मिश्र उर्फ मुन्ना बाबा सीढ़ी साफ करते हुए नीचे उतर रहे थे. इसी दरम्यान छत पर उछल-कूद मचा रहे बंदरों की टोली ने नया जोड़ाईवाला ईंट सरका दिया. ईंट छत की सीढ़ी बुहार रहे पुजारी के सिर पर आ गिरा. जिससे उनकी मौत हो गयी. सुल्तानगंज में आठ जगहों पर सीसीटीवी से होगी निगरानी पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में आठ जगहों पर पब्लिक के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है. ताकि अपराधियों व शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जा सके. थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंगलवार को नागरिकों के साथ इस बाबत बैठक हुई. जिसमें यह तय हुआ कि सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये. बैठक में चेहल्लूम के दरम्यान भी विधि-व्यवस्था कायम रहे. इसमें सहयोग की अपील थानाध्यक्ष ने लोगों से की. गंदगी व अंधेरा देख एसडीओ ने जतायी नाराजगी : फ्लैगमरीजों का खाना बंद, दवाओं की भी कमी- हाल श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का प्रतिनिधि, पटना सिटीश्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल व आधुनिक अस्पताल बनाने की दिशा में कार्य होगा. एक सप्ताह के अंदर स्थिति नहीं सुधरी, तो चिकित्सकों से लेकर कर्मियों पर कार्रवाई होगी. दरअसल सोमवार की रात अनुमंडल पदाधिकारी अनिल राय अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ को मरीजों ने बताया कि खाना नहीं दिया जा रहा है. दवाओं की कमी है. हालांकि निरीक्षण के दरम्यान इमरजेंसी में कार्यकरत चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति ठीक-ठाक थी. एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के अंदर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं थी, रोगियों को खाना नहीं मिल रहा है, दवाओं की कमी से रोगी बाजार से दवा की खरीदारी कर रहे है. चारों तरफ गंदगी फैली है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालित सफाई व्यवस्था को एक सप्ताह के अंदर दुरूस्त करने को कहा. ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की बात कहीं. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने इमरजेंसी में दवाओं का स्टॉक देखा. अस्पताल में आवश्यक दवाओं की कमी है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ रोगी कल्याण समिति को दवाओं की खरीदारी का आदेश अस्पताल के अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार को दिया. एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि अब अस्पताल की स्थिति सुधारने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें