20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में हार को ले समीक्षात्मक बैठक

चुनाव में हार को ले समीक्षात्मक बैठक फोटो-16 बैठक में पूर्व मंत्री व अन्य.भाजपा डुमरा ग्रामीण अंचल की बैठक में हार की समीक्षापूर्व मंत्री ने कहा, जनता व कार्यकर्ता के साथ रहेंगेसीतामढ़ी. भाजपा डुमरा ग्रामीण मंडल की बैठक मंगलवार को पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू के आवास पर नगर अध्यक्ष विजय स्वर्णकार की अध्यक्षता में […]

चुनाव में हार को ले समीक्षात्मक बैठक फोटो-16 बैठक में पूर्व मंत्री व अन्य.भाजपा डुमरा ग्रामीण अंचल की बैठक में हार की समीक्षापूर्व मंत्री ने कहा, जनता व कार्यकर्ता के साथ रहेंगेसीतामढ़ी. भाजपा डुमरा ग्रामीण मंडल की बैठक मंगलवार को पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू के आवास पर नगर अध्यक्ष विजय स्वर्णकार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीतामढ़ी विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी की हार की समीक्षा की गयी. पूर्व मंत्री श्री पिंटू ने कहा कि कहीं न कहीं हमसे कमी हुई है, जिसकी वजह से चुनाव में हार झेलना पड़ा. लेकिन सीतामढ़ी विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं एवं सभी वर्गों को भरपूर सहयोग मिला. इसका परिणाम है कि वर्ष 2010 में 52 हजार वोट मिला था. 2015 में 67 हजार वोट मिला. वह आम कार्यकर्ता से लेकर जनता के किसी दुख दर्द में रात-दिन साथ रहेंगे. पंचायत के सभी अध्यक्षों ने भी अपने-अपने विचार रखे. बैठक का संचालन करते हुए पूर्व प्रमुख दिनकर पंडित ने कहा कि आनेवाले दिन में हम सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर आनेवाले चुनाव में चट्टानी एकता के परिचय देंगे. बैठक में पार्टी के ग्रामीण अंचल अध्यक्ष रामनरेश पांडेय, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, हरि किशोर साह, प्रो नवल शर्मा, सोनू जी, अशेषर साह, सुरेंद्र महतो, दिलीप गुप्ता, जयकिशोर साहू, रामाशंकर साह, गणेश राय, यदुवीर सिंह, अरविंद सिंह चुन्नु, हजारी प्रसाद, नागेश्वर साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें