17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक लूट की बढ़ती घटनाओं को लेकर सजग है पुलिस प्रशासन

जहानाबाद : हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों में बैंक लूट की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर जहानाबाद पुलिस प्रशासन सजग है. बैंको की फुलप्रुफ सुरक्षा देने के प्रति पुलिस संकल्पित है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित बैंकों की सुरक्षा को लेकर एसपी आदित्य कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न […]

जहानाबाद : हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों में बैंक लूट की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर जहानाबाद पुलिस प्रशासन सजग है. बैंको की फुलप्रुफ सुरक्षा देने के प्रति पुलिस संकल्पित है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित बैंकों की सुरक्षा को लेकर एसपी आदित्य कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों की बैठक हुई. एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ अशफाक अंसारी सहित अन्य पुलिस अफसर भी इस मौके पर उपस्थित थे.

बैंक कर्मियों से इस विन्दु पर विचार -विमर्श किया गया की सुरक्षा के लिहाजन क्या-क्या व्यवस्था की गयी है. बैंक अधिकारी क्या-क्या जरूरत महसूस करते हैं इस पर उनकी राय जानी गयी. बैंकों में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने ,खराब हालत वाले कैमरे अविलंब दुरुस्त करने और कैमरे का ऐंगिल ठीक करने सहित,अन्य कई विन्दुओं पर चर्चा हुई.

एसपी ने बैंककर्मियों को सुझाव देते हुए कहा कि ऐसा करने से बैंक के भीतर और मेन गेट के बाहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है. ग्राहक बनकर बैंक के अंदर बाहर घूमने वाले चोर -उच्चकों की हरकत कैमरे में कैद होगी. सुरक्षा के लिहाजन शीघ्र ही पुलिस पदाधिकारियों और बैंककर्मियों की एक और बैठक होगी.

इधर एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को विधि- व्यवस्था बहाल रखने के साथ-साथ अपने-अपने इलाके के बैंको पर कड़ी नजर जमाए रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि बैंकों के आसपास भटकने वाले हर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाये. विधि- व्यवस्था सुढ़ृढ़ रखने के लिए रोको -टोको व छापेमारी अभियान भी तेज करने का भी निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें