17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मेला : किसानों को मिलेगा कृषि यंत्र व उपादान

कृषि मेला : किसानों को मिलेगा कृषि यंत्र व उपादान आठ दिसंबर से मिंज स्टेडियम में मेले का होगा आयोजन 15 हजार किसानों ने दिया आवेदन गोपालगंज. रबी अभियान को सफल बनाने के लिए इस सत्र का कृषि उपादान सह यांत्रिकीकरण मेले का आयोजन आठ दिसंबर से मिंज स्टेडियम में किया जायेगा. दो दिनों तक […]

कृषि मेला : किसानों को मिलेगा कृषि यंत्र व उपादान आठ दिसंबर से मिंज स्टेडियम में मेले का होगा आयोजन 15 हजार किसानों ने दिया आवेदन गोपालगंज. रबी अभियान को सफल बनाने के लिए इस सत्र का कृषि उपादान सह यांत्रिकीकरण मेले का आयोजन आठ दिसंबर से मिंज स्टेडियम में किया जायेगा. दो दिनों तक चलनेवाली इस मेले की तैयारी में कृषि विभाग लग गया है. लक्ष्य के अनुसार मेले में इस बार कृषि यंत्र के अलावा बीज, खाद एवं अन्य उपादानों की बिक्री की जायेगी. मेले की खास बात यह होगी कि इस बार पहली दफा स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं किसानों को बड़े पैमाने पर आमंत्रित किया जायेगा. किसानों को अनुदान पर कृषि के बड़े यंत्र से लेकर छोटे यंत्र जैसे खुरपी एवं कुदाल भी उपलब्ध कराये जायेंगे. कृषि मेले मेें खरीदारी के लिए अबतक 15 हजार किसानों ने आवेदन किया है. इस बार पहली दफा होगा जब किसानों को यंत्र खरीदने की छूट मेले मे आयी कंपनियों के अलावा अन्य कंपनियों के पास भी होगी. किसान मेले के अलावा किसी भी दुकान से कृषि यंत्र खरीद कर अनुदान का लाभ कृषि विभाग को आवेदन देकर ले सकता है. विभाग के अनुसार इस बार मेले में 40 से अधिक कृषि यंत्र, एक दर्जन से अधिक खाद-बीज की दुकानों के अलावा फल-फूल के पौधे बेचनेवाली नर्सरियां भी अपनी प्रदर्शनी लगायेंगी. जिला कृषि पदाधिकारी डाॅ वेदनारायण सिंह ने बताया कि मेले को लेकर राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है. कृषि विभाग किसानो से अपील की है कि वे अधिक-से-अधिक संख्या में आकर कृषि यंत्र एवं उपादान की खरीदारी करें.एक नजर में मेला का लक्ष्य बड़े यंत्र की बिक्री- 1.5 करोड़छोटे यंत्र की बिक्री – 50 लाख अन्य उपादान की बिक्री – 50 लाख किसानों के प्राप्त आवेदन – 15 हजार क्या कहता है कृषि विभाग किसानों को लाभ मिले इसके लिए मेले का आयोजन किया गया है. लक्ष्य है कि अधिक- से- अधिक किसान मेले से लाभान्वित हों. विभाग इसके लिए पूरी तैयारी कर चुका है. डाॅ वेदनारायण सिंह, डीएओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें