21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम, मां बहन का रो रोकर बुरा हाल

शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम, मां बहन का रो रोकर बुरा हाल सिंहवाड़ा :स्व. निरसन झा के सीए पुत्र रमण कुमार झा का शव पहुंचते ही उनके पैतृक गांव कलिगांव में कोहराम मच गया. पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. सोमवार की रात वह समस्तीपुर के द्वाररिकापुर गांव से अपनी छोटी बहन […]

शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम, मां बहन का रो रोकर बुरा हाल सिंहवाड़ा :स्व. निरसन झा के सीए पुत्र रमण कुमार झा का शव पहुंचते ही उनके पैतृक गांव कलिगांव में कोहराम मच गया. पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. सोमवार की रात वह समस्तीपुर के द्वाररिकापुर गांव से अपनी छोटी बहन की शादी के लिये फलदान कर लौट रहे थे कि दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर अतरबेल के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया. जहां उसकी मौत इलाज के क्रम में डीएमसीएच मे हो गयी वही उनके साथ आ रहे उनके संबंधी लालपुर निवासी राघवेन्द्र मिश्र ,नरेश झा, राहुल झा, गोलु कुमार, मुकेश झा भी जख्मी हो गये. बुढी मां गौरी दाई देवी पर टूटा दुखों का पहाड़इस अभागिन मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. इस परिवार में मनीष ही एक मात्र बेटा था जिस पर पूरे परिवार की जवाबदेही थी. मां गौरी दाई देवी, बहन अन्नु के चित्कार से पत्थर दिल वाला व्यक्ति को भी कलेज फट रहा था. वह बार – बार लोगाें से बौआ के ला देने का आग्रह कर रही थी एवं बेहोश होती रही. वही छोटा भाई सोनू और साजन के करूण विलाप भैया अब हमरा सब के के देखतय आ पढैतय हो सुनकर बरबस लोगों के आंखो मे आंसू छलकता रहा. मध्यमवर्गीय परिवार के इस होनहार बेटा के खोने का गम पूरे गांव को था. वह शुरू से ही मिलनसार एवं मृदुभाषी थे. अन्नु की डोली निकलने से पहले निकली भाई का अर्थीवह अपनी छोटी बहन अन्नु की शादी 7 दिसंबर को तय करके अपने घर को लौट रहा था. बड़ी खुशी से मां ने बेटे को अपने बहन का रिश्ता तय करने के लिये भेजा था लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. मनीष अपने बहन को डोली में बिठाये बगैर सदा के लिये इस दुनिया को छोड़ चला गया. वह अपनी छोटी बहन की शादी का पूरा प्रबंध कर लिया था. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.वही उसका छोटा भाई सोनू झा ने मखनाही भिंडा पर मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार कर दिया. वही इस विपत्ति की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए लिये मुखिया पति मिथिलेश झा, एसपी मनोज झा, कमलेश झा, मन्नु कुमार झा, लंबोदर झा, अजीत झा, पहुंचे एवं इस दु:ख की घड़ी में धैर्य रखने के लिये ईश्वर से कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें