22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी आवास नीति बनायें : रघुवर

नयी आवास नीति बनायें : रघुवरसीएम ने की आवास विभाग की समीक्षारांची में नाइट मार्केट शुरु करने का निर्देशवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नयी आवास नीति बना कर इसे तीन वर्गों क्रमश: निम्न, मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग में बांट कर राज्यवासियों को आवास मुहैया कराने का कार्य शीघ्रता से किया […]

नयी आवास नीति बनायें : रघुवरसीएम ने की आवास विभाग की समीक्षारांची में नाइट मार्केट शुरु करने का निर्देशवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नयी आवास नीति बना कर इसे तीन वर्गों क्रमश: निम्न, मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग में बांट कर राज्यवासियों को आवास मुहैया कराने का कार्य शीघ्रता से किया जाये. उन्होंने सरकारी जमीन सेे अतिक्रमण हटा कर लोगों के लिए सस्ते आवास का निर्माण एवं मार्केटिंग कंप्लेक्स का भी निर्माण कराने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि जहां जरूरत हो, वहां वन टाइम सेटेलमेंट (ओटीएस) कर कार्य निष्पादित करे. सीएम ने राजधानी रांची में नाइट मार्केट शुरू करने के निर्देश भी दिये हैं. सीएम मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में आवास बोर्ड की समीक्षा कर रहे थे. उनके साथ आवास मंत्री सीपी सिंह भी थे. नये आवास के लिए भूमि अधिग्रहण करेंसीएम ने कहा कि नये आवास बनाने के लिए यदि जमीन की जरूरत है तो जल्द भूमि का अधिग्रहण करें, सरकार पैसा देने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री का 2022 तक सभी को आवास देने की योजना है. लोगों को आवास के साथ पार्क की भी सुविधा मिले, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए. बोर्ड के प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि बोर्ड ने 144 करोड़ रुपये की योजना तैयार कर ली है. बोर्ड को 17 भूखंड वापस मिले हैं. इनपर आवास के साथ ही मार्केटिंग कंप्लेक्स व पार्क का भी निर्माण किया जायेगा. यह काम जल्द ही धरातल पर दिखेगा. बताया गया कि बरियातू, अरगोड़ा एवं हरमू में 4000 वर्ग फीट में सामुदायिक भवन व दुकानें बन कर तैयार हैं. मुख्यमंत्री ने दुकानों का आवंटन जल्द करने व सामुदायिक भवन में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, नगर विकास के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें