करंट से दो मवेशी की मौत
सुरसंड : थाना क्षेत्र के सुंदरपुर वन टोलवा गांव के वार्ड संख्या सोलह में मंगलवार को करंट से दो मवेशी की मौत हो गयी. वहीं हादसे में एक अन्य मवेशी गंभीर रुप से झुलस गया. बताया जाता है कि भरोसी मुखिया एवं संजीर मुखिया का भैंस, पाड़ा व पाड़ी दरवाजे पर बंधा था.
इसी बीच अचानक 11 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित विद्युत तार टूट कर मवेशियों पर गिर पड़ा. सूचना मिलने पर सीओ सुधांशु शेखर, अनि जलंधर पासवान एवं विद्युत कनीय अभियंता विजय कांत ठाकुर मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. मवेशी की मौत पर भरोसी मुखिया की पत्नी सावित्री देवी का रो-रो कर बुरा हाल था.
स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सरोज कुमार ने प्रशासन से सहायता की मांग की है. सीओ ने कहा कि मृत मवेशी के पोस्टमार्टम का आदेश दिया गया है. वहीं जेइ ने कहा कि आवेदन प्राप्त होते ही विद्युत विभाग से मुआवजे के लिए अनुशंसा करेंगे.