19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीसी ने नागपुर पिच को ह्यखराबह्ण करार दिया

आइसीसी ने नागपुर पिच को ‘खराब’ करार दियादुबई. बीसीसीआइ को मंगलवार को शर्मसार होना पड़ा, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट की मेजबानी करनेवाले नागपुर के विकेट को ‘खराब’ करार दिया. इससे आइसीसी पिच निगरानी प्रक्रिया के तहत पिच का प्रदर्शन समीक्षा के दायरे में आ गया […]

आइसीसी ने नागपुर पिच को ‘खराब’ करार दियादुबई. बीसीसीआइ को मंगलवार को शर्मसार होना पड़ा, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट की मेजबानी करनेवाले नागपुर के विकेट को ‘खराब’ करार दिया. इससे आइसीसी पिच निगरानी प्रक्रिया के तहत पिच का प्रदर्शन समीक्षा के दायरे में आ गया है. प्रक्रिया के नियम तीन के अनुसार आइसीसी मैच रेफरी जैफ क्रो ने अपनी रिपोर्ट आइसीसी को सौंपी, जिसमें पिच के प्रदर्शन पर मैच अधिकारियों ने चिंता जतायी है. यह रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) को भी भेजी गयी है, जिसके पास जवाब देने के लिए अब 14 दिन का समय है. यह पिच जामथा में विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर है जो बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर का घरेलू संघ है. इस पिच पर पहले ही दिन से काफी टर्न देखने को मिला और मैच तीन दिन के भीतर खत्म हो गया. मनोहर आइसीसी चेयरमैन भी हैं. बीसीसीआइ के जवाब देने के बाद आइसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्यौफ एलार्डिस और आइसीसी के मुख्य मैच रेफरी रंजन मुदुगले सभी साक्ष्यों पर गौर करेंगे, जिसमें मैच के वीडियो फुटेज भी शामिल हैं, और फिर फैसला करेंगे कि पिच खराब थी या नहीं और साथ ही कि जुर्माना लगाया जाये या नहीं.एलार्डिस और मदुगले जब तक अपना फैसला नहीं करते तब तक आइसीसी इस मामले में आगे कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा. नागपुर टेस्ट 25 से 27 नवंबर तक खेला गया, जिसमें भारत ने 215 और 173, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 79 और 185 रन बनाये. इस टेस्ट की पिच को कई पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और इंगलैंड के माइकल वान भी शामिल रहे. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम निदेशक रवि शास्त्री ने हालांकि, पिच का पुरजोर तरीके से बचाव करते हुए कहा कि पिच में कुछ भी खराब नहीं था.शास्त्री ने तो यह तक कहा, ‘कौन-सा नियम कहता है कि गेंद पहले दिन टर्न नहीं कर सकती. नियमों में कहां कहा गया है कि यह सिर्फ स्विंग और सीम करेगी.’ दक्षिण अफ्रीकी टीम ने हालांकि कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी और न ही पिच को लेकर कोई आलोचनात्मक टिप्पणी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें