7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :5:::: एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करें: सचिव

लीड :5:::: एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करें: सचिव विश्व एड्स दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजनफोटोफाइल:1एसआइएम:9-कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि.10-उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, सिमडेगासदर अस्पताल स्थित सीएस कार्यालय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि […]

लीड :5:::: एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करें: सचिव विश्व एड्स दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजनफोटोफाइल:1एसआइएम:9-कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि.10-उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, सिमडेगासदर अस्पताल स्थित सीएस कार्यालय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन श्री सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता लायें. एड्स को लेकर जम कर प्रचार-प्रसार करें. तभी लोग एड्स जैसी बीमारी से बच सकेंगे. अधिवक्ता विजय कुमार मिश्र ने कहा कि जानकारी के अभाव में ही लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं. लोगों को यदि एस्स की संपूर्ण जानकारी हो तो लोग खुद इससे दूर होते जायेंगे. उन्होंने कहा कि एड्स के प्रति लोगों को सजग करना हमारी जिम्मेवारी है. सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज ने कहा कि एड्स से सावधानी से ही बचा जा सकता है. सुरक्षित यौन संबंध से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है. कहा कि एड्स पर नियंत्रण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. एड्स नियंत्रण को लेकर सभी वर्ग के लोगों को आगे आना होगा. कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान ने किया. इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन मिहिर प्रबाल, सदस्य रमेश प्रसाद, एसीएमओ डॉ भरतेंदु भूषण, डॉ बीएन पोद्दार, डॉ आनंद खाखा, डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ सिलवंत एक्का, डॉ किशोर कुल्लू, डॉ कार्तिक भगत के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.जागरूकता रैली निकालीविश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली की शुरूआत सदर अस्पताल से की गयी. सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज व एसीएमओ डॉ भरतेंदु भूषण ने हरी झंडी दिखा कर रैली को विदा किया. रैली में शामिल एएनएम स्कूल छात्राएं मुख्य पथ, झूलन सिंह चौक, महावीर चौक होते हुए नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक गये. यहां से पुन: वापस सदर अस्पताल पहुंचे. रैली में मुख्य रूप से हाकिम प्रधान, दीपा साहू सहित एएनएम स्कूल की छात्राएं एवं सहिया शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें