20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी की बोआई के लिए मिला प्रशक्षिण

रबी की बोआई के लिए मिला प्रशिक्षण वारिसलीगंज. प्रखंड परिसर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें रबी अभियान-2015 की शुरुआत की गयी. प्रशिक्षण में रबी फसल, गेहूं चना, मसूर, आलू, सरसों आदि फसलों की बोआई करने का तरीका विस्तार से कृषि वैज्ञानिकों द्वारा […]

रबी की बोआई के लिए मिला प्रशिक्षण वारिसलीगंज. प्रखंड परिसर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें रबी अभियान-2015 की शुरुआत की गयी. प्रशिक्षण में रबी फसल, गेहूं चना, मसूर, आलू, सरसों आदि फसलों की बोआई करने का तरीका विस्तार से कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को बताया गया. फसल की सुरक्षा कैसे की जाये इसकी भी जानकारी बेहतर तरीके से दी गयी. इस दौरान अधिकारियों व वैज्ञानिकों से किसानों ने खेती के बारे में काफी सवाल किया. इसका जवाब अधिकारी बारी-बारी से दिये. जबकि, फसल लगाने व उपज करने के दौरान रसायनिक खाद का इस्तेमाल व हरी खाद के इस्तेमाल से होने वाले लाभ व हानि के बारे में बताया गया. वैज्ञानिकों का कहना था कि रसायनिक खाद के उपयोग से मिट्टी की गुणवता घट जाती है. इससे भविष्य में पैदावार कम हो जाती है. परंतु, हरी खाद के उपयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति के साथ पैदावार में भी वृद्धि होती है. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख नरेश पासवान ने की. मौके पर शाहिद इमाम, श्रीकांत भगत सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें