25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वश्वि एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर फोटो नंबर- 8 रेलवे स्टेशन परिसर में लगा स्टॉल. सीतामढ़ी. विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में कर्पूरी ठाकुर ग्रामीण विकास संस्थान, सेंटर डायरेक्ट(केयर एंड सपोर्ट सेंटर) व चाइल्ड लाइन द्वारा स्टॉल लगा कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से हर […]

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर फोटो नंबर- 8 रेलवे स्टेशन परिसर में लगा स्टॉल. सीतामढ़ी. विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में कर्पूरी ठाकुर ग्रामीण विकास संस्थान, सेंटर डायरेक्ट(केयर एंड सपोर्ट सेंटर) व चाइल्ड लाइन द्वारा स्टॉल लगा कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से हर आने-जाने वाले यात्रियों व आम लोगों को एचआइवी एड्स से होने वाले खतरे व बचाव के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही एचआइवी से ग्रसित लोगों को बचाव के लिए सलाह व सुझाव दिया गया. बताया गया कि चार कारणों से एचआइवी का खतरा उत्पन्न होता है, जिसमें असुरक्षित यौन संबंध के अलावा संक्रमित सूइ व सिरिंज के उपयोग से गर्भवती माताओं के होने वाले बच्चे को एचआइवी का खतरा रहता है. कार्यक्रम के माध्यम से कंडोम व सिरिंज समेत अन्य कीटों का मुफ्त वितरण किया गया. वहीं चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित शिविर में डॉ शिव जी साह द्वारा भटकते बच्चों व भिखारियों समेंत अन्य का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया. कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर ग्रामीण विकास संस्थान के परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार, काउंसलर रंजीत कुमार, ओआरडब्लू अजय कुमार, सेंटर डायरेक्ट के परामर्शी अक्षय कुमार पासवान, रंजीत कुमार, मनोज कुमार, प्रतिभा कुमारी, चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार, सदस्य मुकेश कुमार, अजय कुमार, बजरंगी कुमार, रौशन कुमार, सिकंदर कुमार, आरती कुमारी व रंजीत कुमार झा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें