पुजारी को बंधक बना मंदिर से करीब बीस हजार के सामान की चोरी फुलपरास . एनएच 57 भूतही बलान नदी के पुल के समीप स्थित भूतही माता के मंदिर से सोमवार की रात में पुजारी को चोरों ने बंधक बना लिया . इसके बाद मंंदिर में घुस कर चांदी का मुकुट, लक्ष्मी, गणेश मूर्ति सहित करीब बीस हजार रुपये की समान चोरी की घटना का अंजाम दिया. मंदिर के पुजारी योगेंद्र मुखिया ने घटना की सूचना थाना अध्यक्ष फुलपरास को दिया. प्रभारी थाना अध्यक्ष अजीत चौधरी ने मंदिर पर पहुंच कर घटना की जांच किया और अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया. मंदिर के पुजारी श्री मुखिया ने बताया भूतही बलान नदी के पुल एनएच 57 सड़क के निकट भुतही माता की मंदिर में बने कमरे में वह सो रहा था. इसी बीच तीन नकाबपोश चोर पहुंच कर उसे बांध दिया फिर मंदिर में घुस कर चांदी का मुकुट, गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति सहित करीब बीस हजार रूपये का अन्य सामान चुरा लिया. बाद में जाने के दौरान चोरों ने पुजारी के हाथ को खोल दिया. इसके बाद पुजारी ने शोर मचाया. बाद में घटना की सूचना थाना को दी गयी. मंदिर पुजारी के द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी एक बार मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया था, जिसकी लिखित सूचना थाना को दिया गया था.नहीं मिल सका किसानो को डीजल अनुदान की राशि किसानो में आक्रोश व्याप्तबिस्फी . प्रशासनिक लापरवाही के कारण किसानों को चार महीने बीत जाने के बाद भी डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. जिससे यहां के किसानो के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है. बीते अगस्त माह में ही धान फसल के तीन पटवन के लिए किसानों के बीच वितरण करने के लिये विभाग द्वारा 21 लाख रुपये उपलब्ध करा दिये गये थे. यहां के कुल 287 पंचायतों के किसाना सलाहकारों ने धान के फसल उगाने वाले किसानों को पटवन राशि उपलब्ध कराने के लिए आवेदन सहित बैंक खाता प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया. लेकिन प्रखंड कार्यालय के लापरवाही के कारण चयनित किसानो के खातों में अभी तक राशि नहीं भेजा गया. जबकि सात लाख डीजल अनुदान की राशि वितरण करने के लिए किसानों से आवेदन ही नहीं लिया जा सका है. प्रखंड मुख्यालय में आवेदन जमा हेतु एवं अनुदान की राशि को लेकर पहुंचे किसानों का कहना था कि तीन चार महिनों से प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं पर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं.क्या कहते हैं अधिकारीबीएओ नवीन चंद्र प्रसाद ने बताया कि धान पटवन के लिए कुल चार हजार किसानों का चयन कर खाता समेत आरटीजीएस करने के लिए प्रखंड मुख्यालय को भेजा चुका है. इस सबंध मे बीडीओ ने कुछ भी बताने से असर्मथता प्रकट किये. वहीं एसडीओ राजेश परिमल ने बताया कि किसानों के बीच अनुदान की राशि शीघ्र बैंक खातों में भेजने का निर्देश दिया गया है. विधायक दल का नेता बनाये जाने पर बधाईबिस्फी . उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को विधान सभा मडंल का नेता बनाये जाने पर महागंठबधंन के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय विधायक डॉ. फैयाज अहमद ने तेजस्वी एवं राबड़ी देवी को बधाई दिया है. विधायक डॉ. अहमद ने कहा कि लालू यादव के सामाजिक न्याय के विचार धारा को आदर्श मानकर तेजस्वी की सूबे के विकास में अहम भूमिका होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमर हसन दुलारे , प्रमुख ताहिरा प्रवीण , उपप्रमुख भोला यादव, जदयु नेत्री एवं पूर्व प्रमुख सीमा मडंल , छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोश गोस्वामी , विजय चन्द्र घोष, राम विलास सहनी के अलावे अनेक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. वही छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोश गोस्वामी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विभिन्न विभागों मे पिछड़ा , अतिपिछङा कल्याण विभाग का मंत्रालय सभांलते ही छात्रवृति के लिए आवेदन की तिथि समाप्त हो जाने के बाद भी आवेदन की तिथि विस्तारित कर दी गयी है एवं छात्रों के शिक्षा के हित मे विशेष सुविधा दिखाई पड़नी शुरू हो गयी हैं .
पुजारी को बंधक बना मंदिर से करीब बीस हजार के सामान की चोरी
पुजारी को बंधक बना मंदिर से करीब बीस हजार के सामान की चोरी फुलपरास . एनएच 57 भूतही बलान नदी के पुल के समीप स्थित भूतही माता के मंदिर से सोमवार की रात में पुजारी को चोरों ने बंधक बना लिया . इसके बाद मंंदिर में घुस कर चांदी का मुकुट, लक्ष्मी, गणेश मूर्ति सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement