12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम नहीं रहा लूटपाट की घटना

कटिहार : जिले में इन दिनों आपराधिक घटना में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पुलिस उन घटनाओं पर अंकुश लगाने की तो दूर अपराधियों को धर दबोचने में विफल साबित हो रही है. मंगलवार को दिन दहारे 3.40 की लूट ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. जिले में बढते घटना को […]

कटिहार : जिले में इन दिनों आपराधिक घटना में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पुलिस उन घटनाओं पर अंकुश लगाने की तो दूर अपराधियों को धर दबोचने में विफल साबित हो रही है. मंगलवार को दिन दहारे 3.40 की लूट ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. जिले में बढते घटना को लेकर पुलिस की विफलता से जिले वासी क्षोभ है. जिले में व्यवसायी सहित अन्य वर्ग जिले की पुलिस व्यवस्था पर ही कई सवाल खड़े कर दिये है.

फिलहाल जिले की सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. लोगों में इस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भय सा समा गया है. दिन दहाड़े लूट पाट की घटना से लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है. अगर इस वर्ष की तीन माह की घटना की बात की जाये तो तीन माह में एक दर्जन से भी अधिक हत्या, तकरीबन दो दर्जन लूट, व आधा दर्जन दहेज उत्पीड़न में हत्या सहित अन्य कई मामले शामिल है.

जिले में नवंबर माह की घटना पर अगर गौर किया जाये तो रविवार की रात कोढा थाना क्षेत्र में एक जमीनी विवाद में भाई ने ही अपने भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी तथा मनिहारी थाना क्षेत्र के बल्दिया बाड़ी में शेख रईस की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. बीते शनिवार की देर शाम चार मोटरसाइकिल पर सवार आठ अपराधियों ने ग्यारह पशु व्यवसायी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया तथा एक पशु व्यवसायी को वारदात के क्रम में गोली मारकर घायल कर दिया.

मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा हफलागंज सड़क पर बीते 28 नंवबर की शाम 11 मवेशी व्यवसायी से चार मोटरसाइकिल पर सवार आठ अपराधियों ने 2.30 लाख रूपये लूट लिये. तथा एक पशु व्यवसायी के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. कोढा थाना क्षेत्र के चिथरिया पीर व नहर पुल के बीच बीते 26 नंवबर की सुबह मवेशी बेचकर घर लौट रहे आधा दर्जन मवेशी व्यवसायी से हथियार के बल पर चार अपराधियों ने दो लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया.

बीते 20 नवंबर को बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर चौक पर ऑटो पर सवार होकर कटिहार से अपने घर बारसोई जा रहे मोबाईल व्यवसायी रौनक सिंह ने अपराधियों ने गोली मारकर उसके साथ लूट पाट की घटना को अंजाम दिया. बीते 19 नवंबर को कटिहार से चार युवक ने एक स्कार्पियों किराये पर लेकर गया और चालक को अधमरा कर उसे झौआ पुल से फेककर स्कार्पियों लूट कर फरार हो गया.

बीते 14 नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर शराब व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बीते 13 नवंबर को बरारी के सेमापूर ओपी क्षेत्र के एक शराब दुकान के सैल्स मेन से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर एक लाख से अधिक की रकम लूट कर फरार हो गये. इस मामले में भी अबतक किसी प्रकार की उपलब्धि पुलिस को नही मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें