चंदवा में देसी शराब जब्त, चार पर प्राथमिकलातेहार- 407 ट्रक से रांची से लाया गया था- चालक गिरफ्तार, भेजा गया जेल1 चांद 4 : इसी ट्रक पर लदा था दारू.चंदवा (लातेहार) : एसडीपीओ हरदीप पी जर्नादनन ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात नेताजी सुभाष चौक के समीप से 407 ट्रक पर लदा 9961 पाउच देसी शराब जब्त किया. ये पाउच छोटे-छोटे बोरे में बंद थे. इस मामले में मंगलवार को चंदवा थाना में मामला दर्ज किया गया है. चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. इनमें चालक शौकत अंसारी करकट (लातेहार), शंभु प्रसाद (बरवाडीह), दिलीप कुमार (चंदवा) व ट्रक मालिक शामिल हैं. चालक के अलावे किसी की भी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है. मंगलवार की सुबह उत्पाद विभाग मेदिनीनगर से संजय कुमार, विजय कुमार पाल व राज किशोर दास चंदवा पहुंचे. बताया कि यह माल सही है, पर यह रांची जोन के अंतर्गत आता है. इसे यहां नहीं बेचा जाना था. यह ट्रक इधर कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है. वहीं ट्रक चालक ने पुलिस काे बताया कि माल रांची से चंदवा के लिए लोड किया गया था. इसे चंदवा में सुभाष चौक के समीप शंभु प्रसाद बरवाडीह व दिलीप कुमार चंदवा द्वारा ऑटो से कहीं और ले जाना था. ट्रक लातेहार का बताया जा रहा है.
BREAKING NEWS
चंदवा में देसी शराब जब्त, चार पर प्राथमिक
चंदवा में देसी शराब जब्त, चार पर प्राथमिकलातेहार- 407 ट्रक से रांची से लाया गया था- चालक गिरफ्तार, भेजा गया जेल1 चांद 4 : इसी ट्रक पर लदा था दारू.चंदवा (लातेहार) : एसडीपीओ हरदीप पी जर्नादनन ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात नेताजी सुभाष चौक के समीप से 407 ट्रक पर लदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement