अस्थायी नहीं, टेंपरोरी स्पीकर कहिये भाई…(झलकियां शपथ ग्रहण की)संवाददाता, पटना विधानसभा में मंगलवार को नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण का दौर चल रहा था. दूसरी पाली की शुरुआत के पहले जब अध्यक्ष के गार्ड ने विधानसभा में सदानंद सिंह के अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष के रूप में आने की घोषणा की, तो वे तंज कसने से खुद को रोक नहीं पाये. उन्होंने कहा, क्या जरूरत थी ‘अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष के आने की सूचना का एलान करने की?’ सीधे-सीधे ‘टेंपरोरी स्पीकर’ के आने की सदन को सूचना दे देते… मैथिली में ली जीवेश कुमार ने शपथ विधानसभा में जाले विधायक जीवेश कमार ने मैथिली में शपथ ली. सदन में शपथ ग्रहण समारोह में वे मैथिली पाग व परिधान पहन कर आये थे. शपथ ग्रहण करने का बाद वे स्पीकर के आसन तक गये और उनके पांव छू कर उनका आशीर्वाद भी लिया. नहीं दिखा कोई गिला-शिकवा विधानसभा के शपथ ग्रहण समारोह में पक्ष-विपक्ष के विधायकों के बीच कोई गिला-शिकवा नहीं दिखा. शपथ ग्रहण करने का बाद पक्ष-विपक्ष के विधायक एक-दूसरे से आशीर्वाद लेने और बधाई स्वीकार करने लेने उनकी सीट तक आ-जा रहे थे.
अस्थायी नहीं, टेंपरोरी स्पीकर कहिये भाई…(झलकियां शपथ ग्रहण की)
अस्थायी नहीं, टेंपरोरी स्पीकर कहिये भाई…(झलकियां शपथ ग्रहण की)संवाददाता, पटना विधानसभा में मंगलवार को नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण का दौर चल रहा था. दूसरी पाली की शुरुआत के पहले जब अध्यक्ष के गार्ड ने विधानसभा में सदानंद सिंह के अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष के रूप में आने की घोषणा की, तो वे तंज कसने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement