सुरमयी गीताें से गायकों ने बांधा समां, रात भर झूमे श्रोताफोटो 07 गीतों की प्रस्तुति करते विष्णु ओझा.चौगाई में भोजपुरी गायन महोत्सव का आयोजनचौगाई. श्री सरदार हरिहर सिंह ब्रिलियंट माइंड कोचिंग चौगाई की ओर से सोमवार की रात को फुटबॉल मैदान में भोजपुरी गायन महोत्सव का आयोजन किया गया़ जिसमें भोजपुरी के लगभग आधा दर्जन गायकों ने भाग लिया़ कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री श्री बसंत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया़ मंच संचालन जयप्रकाश जिद्दी व अध्यक्षता कोचिंग संचालक चंद्रशेखर सिंह ने किया.आयोजन कमेटी ने सभी कलाकारों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. गायन की शुरुआत भोजपुरी के जाने-माने गायक विष्णु ओझा ने देवी गीत लाले-लाले डोली मइया गीत से किया. गीतमाला में आगे रतिया लागल हरका बलमुआ हो गीत ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया़ गायक अशोक मिश्रा, विनय मिश्रा ने किरिया ख के कह गोरिया हो गाकर लोगों की खूब तालियां बटोरी़ श्रोता भी रात भर गीतों का आनंद उठाते रहे. इस कार्यक्रम में हजारों की भीड़ अपने चहेते गायकों को सुनने पहुंची थी. सुरक्षा को लेकर मुरार थाना को मुस्तैद देखा गया़ जिला पार्षद अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, प्रखंड प्रमुख अविनाश कुमार सिंह,भाजपा नेता चैतन्य सिंह, अजात शत्रु सिंह, चुन्नू सिंह, छोटे सिंह, उप मुखिया सुरेंद्र सिंह, रालोसपा नेता हरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बद्री सिंह आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे. शराब का पैसा नहीं देने पर मारपीट, मामला दर्जसिमरी़ थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी मनोज कमकर से शराब पीने के लिए उसी गांव के दो लोगाें द्वारा पैसा मांगने और न देने पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रामायण कुंवर व साधु कुंवर पर सिमरी थाने में मामला दर्ज किया गया है़ मारपीट में मनोज के दाहिने आंख में गंभीर चोट लगी है. जिसे बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया.सफाई के नाम पर पैसे निकालने की होगी जांच सिमरी़ ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति, सहियार द्वारा बिना नाली की सफाई कराये व कीट नाशक दवा का छिड़काव किये सरकारी राशि निकालने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया कि समिति ने पूर्व अध्यक्ष एवं एएनएम रिभा राय की मिलीभगत से रुपये की निकासी कर गबन कर लिया है. जानकारी के अनुसार सभी वार्ड मेंबर समिति का अध्यक्ष का चुनाव करते हैं. अध्यक्ष एवं सचिव एएनएम के संयुक्त हस्ताक्षर से पैसे की निकासी होती है. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष पैसे की निकासी नहीं कर सकता है. अगर ऐसा किया गया है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी. नवोदय विद्यालय के बच्चों ने निकाली रैली नवानगर. एड्स दिवस के अवसर पर नवोदय विद्यालय, नवानगर के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को हरी झंडी दिखा कर विद्यालय के प्राचार्य अंजूम अर्सी ने रवाना किया़ रैली विद्यालय से होते हुए वासुदेवा बिन डेरा, वासुदेवा गांव होते हुए वापस विद्यालय पहुंची. छात्र-छात्राओं ने तख्ती पर स्लोगन लिख कर लोगों को इससे बचने का उपाय बताया. रैली में संतोष कुमार, अमला सिंह, संजू सिन्हा, मंजू सिंह, मीना कुमारी, पूनम सिन्हा समेत कई शिक्षक-शिक्षिका शामिल थीं.12 महिलाओं का बंध्याकरणचक्की़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को शिविर लगाकर बंध्याकरण किया गया़ ऑपरेशन के क्रम में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की भीड़ देखी गयी. इस शिविर में कुल बारह महिलाओं का ऑपरेशन किया गया़ इन महिलाओं का ऑपरेशन सदर अस्पताल बक्सर के माहिर सर्जन डॉ बीएन पांडेय ने किया़ इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ एनके ओझा, डॉ आरआर प्रसाद, व डॉ मितेंद्र कुमार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सुरमयी गीतों से गायकों ने बांधा समां, रात भर झूमे श्रोता
सुरमयी गीताें से गायकों ने बांधा समां, रात भर झूमे श्रोताफोटो 07 गीतों की प्रस्तुति करते विष्णु ओझा.चौगाई में भोजपुरी गायन महोत्सव का आयोजनचौगाई. श्री सरदार हरिहर सिंह ब्रिलियंट माइंड कोचिंग चौगाई की ओर से सोमवार की रात को फुटबॉल मैदान में भोजपुरी गायन महोत्सव का आयोजन किया गया़ जिसमें भोजपुरी के लगभग आधा दर्जन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement