गोपालगंज : जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी निताश गुड़िया ने भारी पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. सोमवार की रात एक साथ 11 थानेदार बदल दिये गये. वहीं, तीन थानाध्यक्षों को हटा कर जेएसआइ बनाया गया है. सिधवलिया के थानाध्यक्ष अजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
एसपी के आदेश के बाद सभी थानाध्यक्षों ने पदभार ग्रहण कर लिया है. वहीं, एसपी ने नये थानाध्यक्षों को कड़ाई से अपराध पर नियंत्रण करना तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इस तबादले को कई दृष्टिकोण से देखा जा रहा है. जहां सबसे अधिक अपराध हुआ है, वहां के थानाध्यक्षों का तबादला हुआ है.
कुचायकोट में डॉक्टर पर हमला एवं हादसे के बाद विलंब से पुलिस के पहुंचने से लोगों के आक्रोशित होने के कारण वहां के थानेदार को भी हटा कर गोपालपुर के थानाध्यक्ष रहे महेंद्र कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि वारदात रोकने के लिए किसी भी स्तर पर चूक बरदाश्त नहीं की जा सकती. अभी नये स्थानों पर पदस्थापन के बाद भी उनके कार्यों की समीक्षा की जा रही है. अगर कहीं गड़बड़ी पायी गयी, तो सीधे कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
दो दिनों की छुट्टी से लौटने के बाद एसपी ने अचानक देर रात तबादला का निर्णय लिया. अब भी जिले के तीन अन्य थानाध्यक्षों के भी तबादले उम्मीद है.
थानेदार का नाम कहां थे कहां गये महेंद्र कुमार गोपालपुर कुचायकोट अजय कुमार सिधवलिया ( पुलिस लाइन) अशोक कुमार राय कुचायकोट सिधवलिया राजदेव प्रसाद यादव मीरगंज
( जेएसआइ) गोपालपुर गौतम कुमार जादोपुर विश्वम्भरपुर अरविंद कुमार यादव (पुलिस लाइन) जादोपुर लक्ष्मीनारायण महतो विश्वम्भरपुर कटेया अमित कुमार कटेया नगर थाना (जेएसआइ)रामसेवक रावत माधोपुर ओपी मांझागढ़ चंद्रिका राम मांझागढ़ नगर थाना (जेएसआइ)अनिल कुमार ( पुलिस लाइन) माधोपुर ओपी