कुर्था (अरवल) : मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नव निर्वाचित विधायक बसंत कुशवाहा के आकस्मिक निधन पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मगध प्रभारी पप्पू वर्मा ने शोक व्यक्त किया है. इन्होंने कहा कि नव निर्वाचित विधायक का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है शोक व्यक्त करने वालों में राम कुमार मेहता , कामता कुशवाहा , सत्येंद्र वर्मा, राकेश कुशवाहा, विकास कुमार समेत पार्टी के कई नेता शामिल थे.
जहानाबाद. रालोसपा के जिलाध्यक्ष पिन्टु कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मधुबनी जिले के हरनाठी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक बसंत कुशवाहा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पिन्टु कुशवाहा ने कहा कि बसंत कुशवाहा की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई. इनकी मृत्यु से पार्टी को बहुत बड़ा धक्का लगा है. शोक व्यक्त करने वालों में प्रवीण कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, रंजीत शर्मा, पिंटु शर्मा, कमलेश वर्मा आदि शामिल थे. करपी (अरवल).
हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा विधायक वसंत कुशवाहा के निधन पर राजग नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है. शोक व्यक्त करने वालों के रालोसपा के मगध प्रभारी पप्पू वर्मा ,मुक्तेश्वर कुशवाहा ,आनंद चंद्रवंशी समेत अन्य शामिल हैं. अरवल . हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विधायक वसंत कुमार कुशवाहा के आकस्मिक निधन पर जिला रालोसपा नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है.
पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. शोकसभा में कमता प्रसाद, जयनाथ यादव, शिवनंद शर्मा ,अवध कुशवाहा,सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार उर्फ बटेर जी आदि उपस्थित थे.