शेखपुरा : आंगनबाड़ी केंद्र पर नामांकित बच्चों का भी आधार कार्ड बनाया जा रहा है. जिले को दिसंबर माह के अंत तक शत-प्रतिशत आधार कार्ड वाले जिला के रूप में घोषित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार के नये निर्देश के आलोक में सभी प्रकार के सरकारी राशि सीधे बैंकों के माध्यम से देने तथा उसके लिए आधार नंबर की अनिवार्यता को लेकर यह तेजी लायी गयी है.
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आधार कार्ड बनाने वाले कंपनी के प्रतिनिधि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर बच्चों का आधार कार्ड बनायेंगे. इस अभियान के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर उससे संबंधित पोषक क्षेत्र के वंचित आम लोग भी वहां जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकेंगे. जिला प्रशासन के निर्देशों के आलोक में यह अभियान चलाया जा रहा है.
जिले के सभी स्कूली बच्चों का भी आधार कार्ड बनाने का काम तेज कर दिया गया है. दिसंबर माह के अंत तक विद्यालयों में नामांकित सभी बच्चों का आधार कार्ड बना लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस बीच आधार कार्ड निर्माण में लगे कंपनी द्वारा आधार कार्ड बनवाने में धीमी प्रगति पर जिला प्रशासन ने कड़ी नाराजगी प्रकट की है.
कंपनी के जिला प्रभारी को इस कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी गयी है. साथ ही सुधार नहीं होने की स्थिति में आधार कार्ड बनाने का काम छीन कर कंपनी को काली सूची में डालने का भी निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्रार को भी आधार कार्ड से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. पहली दिसंबर से एनपीआर को आधार से जोड़ने का काम अधिकृत गणकों द्वारा शुरू किया जायेगा.