यहीं से पूर्वोत्तर राज्यों में छापामारी की जाती है. करीब 35 अधिकारियों के दल ने मां लीलौरी इस्पात और मानसरोवर इस्पात के कुल छह ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें दुर्गापुर और आसनसोल स्थित फैक्टरी, कोलकाता स्थित मुख्य कार्यालय और दोनों कंपनियों के तीन अधिकारियों के ठिकाने पर छापामारी हुई.
विभागीय पदाधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का टैक्स चोरी प्रारंभिक जांच में पाया गया है. जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए जांच टीम गठित कर दी गयी है. मामले की जांच के बाद टैक्स लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.