नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
Advertisement
शपथ से पहले विधायक की मौत
पटना: सोमवार से नवनिर्वाचित विधायकों का शपथग्रहण होना था, लेकिन इससे पहले तड़के 4:40 मधुबनी जिले के हरलाखी के विधायक बंसत कुमार का पटना में निधन हो गया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के टिकट पर पहली बार जीत हासिल करनेवाले श्री कुमार का निधन पीएमसीएच में हार्ट अटैक के कारण हो गया. उनका पार्थिव […]
पटना: सोमवार से नवनिर्वाचित विधायकों का शपथग्रहण होना था, लेकिन इससे पहले तड़के 4:40 मधुबनी जिले के हरलाखी के विधायक बंसत कुमार का पटना में निधन हो गया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के टिकट पर पहली बार जीत हासिल करनेवाले श्री कुमार का निधन पीएमसीएच में हार्ट अटैक के कारण हो गया. उनका पार्थिव शरीर सुबह छह बजे पीएमसीएच से पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लाया गया, जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, पार्टी के विधायक ललन पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में उनके परिवार के लोगों शुभचिंतकों व पार्टी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
विधायक बसंत कुमार के निधन की सूचना मिलते ही सर्वप्रथम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह नौ बजे रालोसपा के प्रदेश कार्यालय में पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर फुल-माला चढ़ा कर शोक संवेदना प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हरलाखी विधानसभा के अंतर्गत उनके पैतृक गांव उतरा में मंगलवार की सुबह 10:00 बजे होगा. दिवंगत विधायक अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा और प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अरुण कुमार नयी दिल्ली से सीधे पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और दिवंगत विधयक बसंत कुमार के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. अपने शोक संवेदना उन्होंने कहा कि रालोसपा के लिए यह अपूरणीय क्षति है.
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्होंने उनके बेटी, दामाद व पुत्र को ढाढस बंधाया. मौके पर पार्टी के सांसद रामकुमार शर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक ललन पासवान, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, प्रधान महासचिव शंभु कुशवाहा, हिमांशु पटेल, चंद्रभुषण वर्मा, इंद्रदेव कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, प्रो जगनाथ प्रसाद गुप्ता, राजेश यादव, नीलमणि पटेल, प्रो राम विनोद सिंह, सत्यानंद दांगी, प्रो अभ्यानंद सुमन, नरेश महतो, सुरेंद्र गोप, अनिल यादव, भोला शर्मा, युगेश कुशवाहा, माया श्रीवास्तव, रेखा कुमारी, मनीषा शर्मा, कुमारी ज्योति, प्रदेश कोषाध्यक्ष जेएन त्रिवेदी, अजय पटेल, तारणी प्रसाद सिंह, मोहन यादव, अभय वर्मा, केतन कुमार, अजय कुमार गुड्डू, गुड्डू गरीब, उमेश निषाद, रामकुमार मंडल, राजीव कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, चुन्ने खां, अंगद कुशवाहा, फैज अली, मो सरफराज, रविशंकर उर्फ पप्पु शर्मा, अभिषेक रंजन, धर्मवीर सिंह, शिवेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र कुशवाहा, प्रमोद सिंह, रालोसपा कार्यालय सचिव कपिलदेव प्रसाद, ज्ञानदीप प्रसाद, मनोज कुमार, शिवशंकर ठाकुर आदि रालोसपा नेता ने पार्थिव शरीर पर फुल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
बसंत कुशवाहा के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करनेवालों में भाजपा विधायक दल के नेता डॉ प्रेम कुमार, भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, संजय सरावगी व विजय सिन्हा, विधान पार्षद संजय मयूख, बैद्यनाथ मिश्र, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, लोजपा नेता दीनानाथ क्रांति, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, पूर्व विधायक रामाशीष यादव, जदयू के शिवशंकर निषाद, कृष्णा रानी वर्मा, जेपी वर्मा, बिहार नवनिर्माण मोरचा के लव कुमार सिंह, शिवसेना से मनीष कुमार, राजद से देवमुनि सिंह यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, किशोरी महतो, कांग्रेस के शाबिर आलम, मो नूर आलम प्रमुख थे. इधर, रालोसपा कार्यालय में अपराह्न तीन बजे से शोक सभा का आयोजन किया गया.
विधानसभाके इितहास में यह सम्भवत: पहली घटना है कि किसी विधायक का शपथ से पूर्व निधन हुआ हो. यह काफी दु:खद घटना है. ईश्वर उनकी दिवगंत आत्मा को शांति और दुख की घड़ी में परिजनों को असीम शक्ति प्रदान करें.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
विधायकों का शपथग्रहण टला
पटना. 16वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन सोमवार को हरलाखी के रालोसपा विधायक बसंत कुमार के निधन के कारण नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण नहीं हो सका. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह का भाषण और शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. अब मंगलवार को प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलायेंगे. सोमवार की सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने अध्यक्षीय भाषण दिया और सभी सदस्यों का स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू, राजद व कांग्रेस के महागंठबंधन को अपार बहुमत देकर न्याय के साथ विकास की नीति पर चलने का जनादेश दिया है, जिससे इस सरकार से आम लोगों की अपेक्षाएं बहुत बढ़ गयी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और सभी विधायकों से यही कामना है कि वे जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम करेंगे और बिहार को विकसित बनाने में सफल होंगे. सदानंद सिंह ने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सभी को, चाहे वह पक्ष में हो या विपक्ष में हो, संसदीय जीवन में उच्चतम परंपराएं बनायी रखनी होंगी. इसके लिए यह भी जरूरी है कि सदस्यों का व्यवहार अच्छा हो, जिससे विधानसभा की व इसके सभी सदस्यों की गरिमा बढ़े.
बोलने की आजादी के बिना ज्ञानपूर्ण वाद-विवाद नहीं हो सकता, लेकिन मर्यादा के बिना वाद-विवाद हो ही नहीं सकता है. मुझे आशा व विश्वास है कि जनता ने राज्य के समग्र विकास के लिए जो उत्तरदायित्व सौंपा है, उसे पूरा करने में आप पूर्ण रूप से सक्षम होंगे. अध्यक्षीय भाषण के बाद प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने मधुबनी जिले के हरलाखी से जीत कर आये रालोसपा के विधायक बसंत कुमार के आसमयिक निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ा. उन्होंने कहा कि बसंत कुमार विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत कर आये थे. वे शोषितों व पीड़ितों के उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहें. हम उनके निधन से दुखी हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार को दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें. शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार की सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. इससे पहले सदन कार्यवाही की शुरुआत में प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह के निर्देश के बाद विधानसभा के प्रभारी सचिव राजीव कुमार ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद के आदेश को पढ़ा, जिसमें उन्होंने सदानंद सिंह को प्रोटेम स्पीकर बनाया था.
विधानसभा की तीन दिसंबर की कार्यवाही चार को : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा में चेहल्लुम का अवकाश चार दिसंबर को घोषित था. लेकिन अब चेहल्लुम तीन दिसंबर होने के कारण विधानसभा की कार्यवाही में भी बदलाव किया जा रहा है. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि चेहल्लुम का अवकाश तीन दिसंबर को होने के कारण अब सदन की तीन दिसंबर को होनेवाले विधायी कार्य चार दिसंबर को होंगे. इसका मतलब कि तीन दिसंबर को होनेवाला राज्यपाल का अभिभाषण अब चार दिसंबर को होगा. उन्होंने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही में होने वाली तब्दीली को लेकर कैबिनेट की बैठक में फिर से निर्णय लिया जायेगा. इस पर विधान परिषद के सभापति से भी सहमति ली जायेगी. कार्यक्रम में बदलाव का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जायेगा. राजभवन की सहमति के बाद विधानसभा की कार्यवाही में बदलाव किया जा सकता है. श्री कुमार ने बताया कि चलते सत्र में द्वितीय अनुपूरक लाया जायेगा. कई विभागों जैसे शिक्षा, ऊर्जा, सड़क आदि ने अनुदान मांग की है. इसको लेकर सरकार करीब छह हजार करोड़ का अनुपूरक व्यय विवरणी पेश करेगी.
तेजस्वी राजद विधायक दल के नेता राबड़ी विधानमंडल दल की नेता
पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव राजद विधायक दल के नेता होंगे. उपमुख्यमंत्री पद के बाद पार्टी ने उन्हें दूसरी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. सोमवार को 16वीं विधानसभा के पहले दिन की सत्र की कार्यवाही आरंभ होने के ठीक पहले तेजस्वी प्रसाद यादव के नाम की घोषणा की गयी. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आधिकारिक तौर पर उनके नाम का एलान किया. 25 वर्षीय तेजस्वी प्रसाद यादव राघोपुर से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. इस विधानसभा में तेजस्वी समेत राजद के 80 विधायक चुन कर आये हैं. तेजस्वी यादव की जिम्मेवारी अब अपने सभी साथी विधायकों को साथ लेकर चलने की होगी. तेजस्वी यादव के साथ ही उनकी मां और राज्य की पूर्व सीएम राबड़ी देवी राजद विधानमंडल दल की नेता बनायी गयी हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दोनों का मनोनयन किया है. तेजस्वी और राबड़ी देवी के मनोनयन की सूचना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने बिहार विधानसभा और विधान परिषद को लिखित रूप में दे दी है. बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 13 नवंबर को राजद विधानमंडल दल की पहली बैठक हुई थी. इसमें राजद विधानमंडल और विधानसभा में विधायक दल के नेता के लिए लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया गया था.
तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता और राबड़ी देवी को विधानमंडल दल की नेता मनोनीत किये जाने पर पार्टी नेताओं ने दोनों को बधाई दी है. नीतीश सरकार में राजद के एक दर्जन मंत्री भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement