अनियंत्रित ट्रक ने छह को मारी ठोकर, एक की मौत, तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच जख्मी दो पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक, डीएमसीएच में चल रहा इलाज सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान हुई घटनाअपराधियों की सूचना पर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा की कर रही वाहन चेकिंग दरभंगा . सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक के निकट सोमवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने छह लोगों को ठोकर मार दी. इसमें एक की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी, जबकि तीन पुलिस कर्मियों समेत पांच लोगों का इलाज चल रहा है. इसमें दो पुलिसकर्मी की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पर एसएसपी समेत वरीय अधिकारी डीएससीएच पहुंच गये हैं. यह घटना मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा में अपराधियों के प्रवेश करने की सूचना पर दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान घटी. जिसका नेतृत्व खुद सिटी एसपी एवं सदर डीएसपी कर रहे थे.जानकारी के अनुसार दरभंगा पुलिस को सूचना मिली की कुछ शातिर अपराधी मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा में प्रवेश करने वाले है. इस सूचना पर दरभंगा जिला के एनएच 57 स्थित सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली के निकट काफी संख्या में पुलिस बल के साथ नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी.जबकि मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा गायघाट में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बिठौली में चलाये जा रहे तलाशी अभियान का नेतृत्व खुद सिटी एसपी हर किशोर राय एवं सदर डीएसपी दिलनवाज कर रहे थे जिनके साथ सिमरी, सिंघवाड़ा समेत कई थाना की पुलिस थी. एसएसपी एके सत्यार्थी के मुताबिक इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से तेज रफ्तार से एक ट्रक आ रहा था. ट्रक के आगे कलिगांव के रमण कुमार झा बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, जिसे ट्रक ने पहले ठोकर मार दी. इसके बाद राहुल कुमार एवं नरेश चंद्र झा को ठोकर मारने के बाद तलाशी अभियान में जुटे पुलिस कर्मी विनय कुमार यादव, सुरेन्द्र कुमार एवं सुरेश मांझी को भी ठोकर मार दी.सभी घायलों को तुरंत डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां रमण कुमार झा (30) की मौत हो गयी.जबकि पुलिस के जवान विनय कुमार यादव एवं सुरेन्द्र कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. डीएमसीएच के डॉक्टरों के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. डीएमसीएच में एसएसपी समेत कई थाना की पुलिस जुटी हुई है.दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो बिठौली चौक परसोमवार की संध्या दो बार फायरिंग की घटना हुई है. बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा फायरिंग किये जाने सूचना पर सिमरी थाना की पुलिस भी दो बार पहुंची है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि फायरिंग की सूचना उन्हें भी मिली थी. पर यह झूठा था. ट्रक का चक्का आवाज किया, जिसे लोगों ने फायरिंग समझ ली. वहीं सूत्रों की मानें तो अपराधियों के साथ पुलिस का मुठभेड़ हुआ है जिसमें ये सभी लोग घायल हुए हैं. वैसे पुलिस मुठभेड़ की बात से इनकार कर रही है.
अनियंत्रित ट्रक ने छह को मारी ठोकर, एक की मौत, तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच जख्मी
अनियंत्रित ट्रक ने छह को मारी ठोकर, एक की मौत, तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच जख्मी दो पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक, डीएमसीएच में चल रहा इलाज सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान हुई घटनाअपराधियों की सूचना पर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा की कर रही वाहन चेकिंग दरभंगा . सिमरी थाना क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement