ओके :: प्रतियोगिता से नि:शक्त बच्चों की छुपी प्रतिभा उभरीएवर ग्रीन मैदान में हुई खेलकूप प्रतियाेगिताअव्वल छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानितफोटोः- 3 पुरस्कार बांटते अधिकारी बीइइओ ने बांटे पुरस्कार प्रतिनिधि, पालोजोरी सर्व शिक्षा अभियान के बैनर तले सोमवार को एवर ग्रीन मैदान में प्रखंड के विभन्नि स्कूलों में पढ़नेवाले निःशक्त बच्चों के लिए खेल कूद प्रतियोगिता हुई. इसमें चित्रांकन, चेयर रेस, नृत्य, दौड़, फुटबॉल, भाषण व गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्रतियोगिता में कुल 120 बच्चों ने भाग लिया. 100 मिटर दौड़ के बालक वर्ग में बेदगांवा नावाडीह के मुन्ना यादव ने प्रथम, करण भंडारी ने द्वितीय व गड़सरा बिनोद पहाड़िया ने तृतीय बालिका वर्ग में केजीबी पालोजोरी की खालिदा खातुन प्रथम, बेदगांवा की सेम्पु कुमारी द्वितीय, बिशनपुर की संमिता कुमारी ने तृतीय, 50 मीटर के बालक वर्ग में इुदु शेख ने प्रथम, कुश कुमार मरांडी ने द्वितीय व सुदान यादव ने तृतीय स्थान लाया. 50 मीटर बालिका वर्ग में राखी कुमारी ने प्रथम, पाकिजा खातुन ने द्वितीय व फरीना खातुन ने तृतीय स्थान लाया है. चित्रांकन में केजीबी की खालिदा खातुन ने प्रथम, मुन्ना यादव ने द्वितीय व सरफराज अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा खलीदा खातुन, पुष्पा कुमारी, चांद मुनी मरांडी ने रिकार्डिंग डांस, स्वागत गान व एकल गान में शनिचरी मोहली ने बेहतर किया. अव्वल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण बीइइओ मारसीला सोरेन व सेवानिवृत्त शिक्षक बच्चन प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर जितेन्द्र कुमार, सागार मोहन दास, अकित परवेज मौजूद थे.
BREAKING NEWS
??? :: ??????????? ?? ??:???? ?????? ?? ???? ??????? ????
ओके :: प्रतियोगिता से नि:शक्त बच्चों की छुपी प्रतिभा उभरीएवर ग्रीन मैदान में हुई खेलकूप प्रतियाेगिताअव्वल छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानितफोटोः- 3 पुरस्कार बांटते अधिकारी बीइइओ ने बांटे पुरस्कार प्रतिनिधि, पालोजोरी सर्व शिक्षा अभियान के बैनर तले सोमवार को एवर ग्रीन मैदान में प्रखंड के विभन्नि स्कूलों में पढ़नेवाले निःशक्त बच्चों के लिए खेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement