टेल्को : चोरी करने घर में घुसे दो को पकड़ा, पुलिस को सौंपावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को क्राॅस रोड नंबर 20, केटू-17 में चोरी करने घुसे दो युवकों को परिवार के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने गोविंदा डे (10 नंबर बस्ती) तथा मनीष कुमार श्रीवास्तव (गाढ़ाबासा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसी घटना में चांडिल का संतोष महतो तथा उलीडीह का सोनू बच्चा उर्फ मिठुन बच्चा फरार है. चारों के खिलाफ विराट कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. सभी के पास से हथौड़ा व अन्य औजार बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक सभी कुख्यात चोर हैं और टेल्को थाना क्षेत्र से पूर्व में चोरी मामले में जेल जा चुके हैं. बीती रात विराट के घर में सभी चोरी करने घुसे थे. खटखटाहट की आवाज सुनकर परिवार वालों की नींद खुल गयी और खदेड़ कर दो को पकड़ा.———गोविंदपुर में मारपीट का मामला दर्जजमशेदपुर. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा पुष्पा अपार्टमेंट में राजेश कुमार को सुसेन लोहार, मेघनाथ व अन्य चार-पांच युवकों ने मिलकर पीट दिया. घटना 28 नवंबर की है. राजेश कुमार के बयान पर गोविंदपुर थाना में सुसेन, मेघनाथ व चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक सभी ने मारपीट करने के बाद उसके गले से सोने की चेन, पॉकेट से रुपये भी चुरा लिये.
BREAKING NEWS
Advertisement
टेल्को : चोरी करने घर में घुसे दो को पकड़ा, पुलिस को सौंपा
टेल्को : चोरी करने घर में घुसे दो को पकड़ा, पुलिस को सौंपावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को क्राॅस रोड नंबर 20, केटू-17 में चोरी करने घुसे दो युवकों को परिवार के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने गोविंदा डे (10 नंबर बस्ती) तथा मनीष कुमार श्रीवास्तव (गाढ़ाबासा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement