22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेकेएस कॉलेज को छह विषयों की मिली मान्यता

जेकेएस कॉलेज को छह विषयों की मिली मान्यताचाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय ने जेकेएस कॉलेज, जमशेदपुर को स्नातक में छह विषयों के लिए 2015-18 तक के लिए एफिलेशन दिया है. प्रबंधन ने विवि अधिनियम शर्तों के तहत स्नातक कला संकाय प्रतिष्ठा स्तर में हिंदी, अंग्रजी, बंगला, उर्दू, समाजशास्त्र एवं मनोविज्ञान को एफिलेशन दिया है. विवि ने इस […]

जेकेएस कॉलेज को छह विषयों की मिली मान्यताचाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय ने जेकेएस कॉलेज, जमशेदपुर को स्नातक में छह विषयों के लिए 2015-18 तक के लिए एफिलेशन दिया है. प्रबंधन ने विवि अधिनियम शर्तों के तहत स्नातक कला संकाय प्रतिष्ठा स्तर में हिंदी, अंग्रजी, बंगला, उर्दू, समाजशास्त्र एवं मनोविज्ञान को एफिलेशन दिया है. विवि ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.कोल्हान विवि के सीसीडीसी बने डॉ रवींद्र सिंहतसवीर : 30 सीबीएस 12- डॉ रवींद्र सिंह, नवनियुक्त सीसीडीसी- विवि प्रबंधन ने जारी की अधिसूचनाप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के नये सीसीडीसी जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ रवींद्र सिंह होंगे. विवि प्रबंधन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. डॉ सिंह 16 साल से टाटा कॉलेज में जूलाॅजी के शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. श्री सिंह भागलपुर विवि से 1999 में रांची विवि के टाटा कॉलेज चाईबासा में योगदान दिया. प्रोफेसर डॉ जेएस दत्ता, भागलपुर की देखरेख में उन्होंने पीएचडी पूरा किया था.कोट जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसे ईमानदारी से निभाऊंगा. विवि कैंपस, कॉलेज के विकास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला की सुविधा बेहतर बनाने की कोशिश करूंगा.-डॉ रवींद्र सिंह, नवनियुक्त सीसीडीसी, कोल्हान विवि—–विनोवा भावे की छात्रा का केयू में नहीं हुआ दाखिलातसवीर : 30 सीबीएस 13- कुमारी अनिमा , छात्रा- छात्रा महिला कॉलेज में बीएड कर चुकीप्रतिनिधि, चाईबासामहिला कॉलेज की बीएड पास व विनोबा भावे विवि की स्नातक पास छात्रा कुमारी अनिमा का केमेस्ट्री एमएससी में दाखिला नहीं हुआ, जबकि दूसरे विवि का होने के बावजूद अन्य विद्यार्थियों का केयू में दाखिला हुआ है. छात्रा नामांकन नहीं होने की शिकायत लेकर कुलपति के पास पहुंची, लेकिन वहां से निराशा हाथ लगी. छात्रा ने कहा कि कोल्हान विवि में बीएड करने के दौरान मेरा माइग्रेशन सर्टिफिकेट ले लिया गया. अब मुझे कोल्हान विवि का ही माइग्रेशन मिलेगा. फिर मैं दूसरे विवि की छात्रा कैसे हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें