मुंगेर : मुंगेर जिला स्थापना दिवस एवं मुंगेर महोत्सव को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसमें अधिक से अधिक जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही. क्योंकि कार्यक्रम भले ही प्रशासनिक हो लेकिन जिलावासियों का है.
ये बातें प्रभारी जिलाधिकारी सह एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा ने सोमवार को पत्रकारों से कही. मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, एनइपी के निदेशक अमजद अली सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम ऐतिहासिक पोलो मैदान में होंगे.जिसका उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा द्वारा किया जायेगा. तीन दिवसीय स्थापना दिवस एवं मुंगेर महोत्सव यूं तो 3 दिसंबर से प्रारंभ होगा.
लेकिन इसकी शुरुआत 2 दिसंबर से ही प्रारंभ हो जायेगी. इसमें कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर हर इवेंट के लिए एक अलग-अलग कमेटी बनाया गया है. जिसकी देखरेख में कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इंदू सोनाली व पूर्णिमा बांधेगी शमा तीन दिवसीय स्थापना दिवस एवं मुंगेर महोत्सव पर हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
3 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान में इंदू सोनाली एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. जबकि 4 दिसंबर को प्रसिद्ध गायिका पूर्णिमा एवं साथी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत की जायेगी. इतना ही नहीं महोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंग नाट्य कला केंद्र बरियारपुर एवं मुंगेर के स्थापित कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.
जबकि हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें देश के प्रसिद्ध हास्य कवि भाग लेंगे. सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात किया गया है.
2 दिसंबर 2015 का कार्यक्रम कार्यक्रम समय मोटर साइकिल रैली 3:30 शाम गंगा महाआरती कष्टहरी घाट 4:30 शाम दीपोत्सव पोलो मैदान 5:30 शाम 3 दिसंबर 2015 का कार्यक्रम कार्यक्रम समयप्रभात फेरी 7 :00 सुबह वृक्षारोपण राजेंद्र उद्यान 9:00 सुबह रक्तदान शिविर सदर अस्पताल 9:30 सुबहमुख्य उद्घाटन कार्यक्रम 11:00 सुबह
चित्रकला प्रदर्शनी/फूड फेयर 1:00 सुबह हेल्दी बेबी शो 1:30 सुबह सांस्कृतिक कार्यक्रम 5:00 सुबह 3 दिसंबर 2015 का कार्यक्रम कार्यक्रम समय सेमिनार 10:00 सुबहयोग आधारित कार्यक्रम 11:00 सुबह फुटबॉल मैच 12 :00 सुबहसांस्कृतिक कार्यक्रम 5:00 सुबह 4 दिसंबर 2015 का कार्यक्रम कार्यक्रम समय नौका दौड़ 11:00 सुबहसांस्कृतिक कार्यक्रम 5: 00 शाम स्मारिका विमोचन 11:00 सुबह स्थापना दिवस पर सड़कें रहेंगी अंधेरी ! मुंगेर : स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव को लेकर जिले में तैयारियों की होड़ मची है वहीं शहर की सड़कें अंधेरी पड़ी है.
नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा लगाये गये मास्क लाइट एवं एलइडी लाइट कई स्थानों पर नहीं जल रहे. जिसके कारण शाम होते ही सड़क पर अंधेरा छा जाता है और लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.
शहर के बेकापुर जुबली वेल चौक पर लगे मास्क लाइट में विद्युत प्रवाहित नहीं हो रहा है. जिसके कारण मास्क लाइट पिछले एक सप्ताह से नहीं जल रहा. जबकि यह शहर के मुख्य मार्गों का केंद्र है. जहां स्वर्ण व्यवसायी के साथ ही अन्य कई प्रतिष्ठान भी हैं.
इतना ही नहीं बुडको द्वारा लगाये एलइडी लाइट भी नहीं जल रहा. बेकापुर से भगत सिंह चौक तक लगे लगभग 20-25 एलइडी लाइट भी नहीं जलते.
बताया जाता है कि भगत सिंह चौक के समीप विद्युत का केबल जल जाने के कारण एक सप्ताह से ऐसी समस्या बनी है. इसके साथ ही मोगल बाजार सुभाष चौक के समीप आधे दर्जन एलइडी लाइट नहीं जल रहे हैं.
कासिम बाजार दक्षिणेश्वर काली मंदिर के समीप भी लगे मास्क लाइट भी नहीं जल रहे. वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार का कहना है कि इस संदर्भ में विद्युत विभाग के ओवरसियर को सूचित किया गया है. बावजूद अबतक तकनीकी खराबी को दूर नहीं किया गया है. जिसके कारण पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहता है.