14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएसआई एजेंट एजाज का लिंक बिहार के भोजपुर से जुड़ा

आरा: मेरठ में गिरफ्तार पाकिस्तानी एजेंट के मुंह से भोजपुर का नाम आते ही एसटीएफ के कान खड़े हो गये. गिरफ्तार एजेंट मो एजाज उर्फ कलाम आइएसआई एजेंट बाबर के सहयोग से भोजपुर के अजीमाबाद के शमशेर की बेटी आसमां से 2014 में शादी की. शादी के बाद किसी को उसके बारे में पता न […]

आरा: मेरठ में गिरफ्तार पाकिस्तानी एजेंट के मुंह से भोजपुर का नाम आते ही एसटीएफ के कान खड़े हो गये. गिरफ्तार एजेंट मो एजाज उर्फ कलाम आइएसआई एजेंट बाबर के सहयोग से भोजपुर के अजीमाबाद के शमशेर की बेटी आसमां से 2014 में शादी की. शादी के बाद किसी को उसके बारे में पता न चले इसके लिए गांव में कुछ दिन रह कर शमशेर के कार्यों में हाथ बंटाता रहा. फिर एक दिन बरेली में कारोबार स्टार्ट करने की बात कहकर यहां से चला गया. कुछ दिन बाद बरेली से लौटने पर अपनी पत्नी आसमां और साली शहनाज को लेकर बरेली चला गया, जहां अपने पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारों पर भारत विरोधी सूचनाएं देते रहता था. जैसे ही एसटीएफ की टीम ने उसको वहां से गिरफ्तार किया, तो एक के बाद एक मामला खुलता चला गया. गिरफ्तारी के बाद इसकी सूचना आसमां ने अपने पिता शमशेर को दी. सूचना मिलते ही शमशेर अपनी बेटियों को लाने के लिए बरेली चला गया है.

बाबर ने अनाथ बता करायी थी शादी

पकड़ा गया एजेंट का गुरु इरशाद हुसैन से बाबर कोलकत्ता में मिला था. बाबर मूल रूप से सहार थाना क्षेत्र के नाढी गांव का रहनेवाला है और शमशेर का भांजा है. कोलकत्ता में रह बाबर कपड़ा का व्यवसाय करता है. बाबर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी. जल्द ही अपने मिशन में शामिल करने के लिए हुसैन ने बाबर को राजी कर लिया. बाबर ने आसमां के भाई मो रहीम से मुलाकात करायी, जिसके बाद उसको बाबर ने अनाथ बताते हुए शमशेर की बेटी से शादी करने का प्रस्ताव रखा. आसमां की भी पहली शादी के बाद तलाक हो गया था. इसलिए वह अपने मायके में ही रहा करती थी. बेटी को घर में देख शमशेर ने शादी के लिए बिना कुछ सोचे समझे हामी भर दी.

आसमां ने कहा पति को छोड़ सकती हूं देश को नहीं

एक साल पहले ही आसमां की शादी पाकिस्तानी एजेंट एजाज के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही एजाज बरेली आ गया था. आसमां मां बननेवाली है. इस घटना के बाद वह पूरी तरह टूट चुकी है. उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि उसने अपनी शादी एक पाकिस्तानी एजेंट से कर ली.आसमां ने बातचीत के दौरान बताया कि मैं देश को नहीं छोड़ सकती. इसके लिए देश से गद्दारी करनेवाले पाकिस्तानी एजेंट को छोड़ दूंगी. वहीं उसकी भाभी ने भी गिरफ्तार एजेंट को फांसी देने की मांग की है. उसने कहा कि हर हाल में मैं अपने देशवासियों के साथ हूं.

फिर आया अजीमाबाद का नाम

इसके पहले बोध गया और पटना के गांधी मैदान में भाजपा की रैली में हुए बम ब्लास्ट व आतंकी हमला के मामले में अजीमाबाद और सहार का नाम आया था. इस मामले में अजीमाबाद से सद्दाम नामक युवक से पूछताछ के लिए एनआइए और एटीएस की टीम अजीमाबाद आयी थी. लगातार दो बार से आतंकियों के तार अजीमाबाद से जुड़ा होना यह बताता है कि अब भोजपुर भी आतंकियों के निशाने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें