कुमारसोनपुर/दरियापुर/इसुआपुर : जिले के तीन थानों में नवपदस्थापित थानाध्यक्षों ने सोमवार को अपना योगदान किया तथा कार्यभार संभाल लिया. सोनपुर के नये थानाध्यक्ष के रूप में संजय कुमार ने अपना योगदान किया और कार्यभार संभालने के उपरांत कहा कि शांति, सद्भावना और विधि व्यवस्था का बेहतर ढंग से संधारण करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.
नागरिक सुरक्षा को चुस्त-दुरूस्त किया जायेगा. सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन होगा. हाल में हुई चोरी व लूट की घटनाओं का जल्द ही परदाफाश किया जायेगा और इन मामलों में संलिप्त अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. इसुआपुर के संवाददाता के अनुसार, नये थानाध्यक्ष के रूप में राणा प्रसाद ने अपना योगदान किया और कार्यभार संभाल लिया.
नये थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून की राज कायम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. दरियापुर से संवाददाता के अनुसार, नये थानाध्यक्ष के रूप में प्रशांत कुमार राय ने सोमवार को योगदान किया. इसके पहले वह इसुआपुर तथा रिविलगंज में थानाध्यक्ष रह चुके हैं.
नये थानाध्यक्ष ने कहा कि आम नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. विधि व्यवस्था का संधारण बेहतर ढंग से किया जायेगा. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल की जायेगी. कानून को हाथ में लेने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निबटा जायेगा.