17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::पांच सीसीएलकर्मी सेवानिवृत

ओके:::पांच सीसीएलकर्मी सेवानिवृतफोटो 2 विदाई समारोह में शामिल सीसीएलकर्मीपिपरवाऱ सीसीएल पिपरवार क्षेत्र से सोमवार को पांच कामगार सेवानिवृत्त हो गये़ सेवानिवृत्त होने वाले कामगारों में अशोक परियोजना से फोरमैन छठु साव व डंपर ऑपरेटर मो रूस्तम, पिपरवार परियोजना से आर्म गार्ड अर्जुन बैठा व शूटफायर फुर्तीलाल महतो एवं सीएचपी/सीपीपी परियोजना से चनारिका महतो के नाम […]

ओके:::पांच सीसीएलकर्मी सेवानिवृतफोटो 2 विदाई समारोह में शामिल सीसीएलकर्मीपिपरवाऱ सीसीएल पिपरवार क्षेत्र से सोमवार को पांच कामगार सेवानिवृत्त हो गये़ सेवानिवृत्त होने वाले कामगारों में अशोक परियोजना से फोरमैन छठु साव व डंपर ऑपरेटर मो रूस्तम, पिपरवार परियोजना से आर्म गार्ड अर्जुन बैठा व शूटफायर फुर्तीलाल महतो एवं सीएचपी/सीपीपी परियोजना से चनारिका महतो के नाम शामिल हैं़ इधर, अशोक परियोजना से सेवानिवृत्त फोरमैन छठु साव के सम्मान में सोमवार को वर्क शॉप में विदाई समारोह का आयोजन किया गया़ उन्हें माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया़ मौके पर मनोज कुमार, आइएच खान, बीके सिन्हा, एके दास, एलएन राणा, आरएस चिवंडे, वेद शास्त्री, गणेश यादव, मो मुबारक, रमेश्वर सिंह, आरएन पंडित, एमडी आजाद, आरटी भगत, गणेश राम, शिवलाल महतो, अशोक दुबे, दिलीप महतो व प्रदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें